कामायनी एक्सप्रेस के इंजन में आग, यात्री कूदे

सेवापुरी/जंसा : बनारस से मुंबई (कुर्ला) जा रही कामायनी एक्सप्रेस के इंजन में सोमवार की शाम 4:30 बज

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 07:34 PM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 07:34 PM (IST)
कामायनी एक्सप्रेस के इंजन में आग, यात्री कूदे

सेवापुरी/जंसा : बनारस से मुंबई

(कुर्ला) जा रही कामायनी एक्सप्रेस के इंजन में सोमवार की शाम 4:30 बजे सोनबरसा के समीप आग लग गई। इस दौरान दहशत में आए लगभग दो दर्जन से अधिक यात्री चलती ट्रेन से कूद गए। इनमें कई यात्रियों के चोटिल होने की सूचना है। ट्रेन लगभग आधे घंटे खड़ी रही। शाम 5:04 बजे मालगाड़ी के इंजन से ट्रेन भदोही के लिए रवाना की गई।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि इंजन के अगले हिस्से की जाली में आग लगी थी। चालक के ट्रेन रोकने पर आग स्वयं बुझ गई। वहीं सेवापुरी के स्टेशन मास्टर अशोक मौर्या ने दावा किया कि आग नहीं लगी थी। इंजन फेल हो गया था। स्टेशन पर ऊंचाहार की ओर जाने वाली मालगाड़ी खड़ी थी। लखनऊ कंट्रोल के निर्देश पर मालगाड़ी के इंजन को लगाकर कामायनी को आगे रवाना किया गया।

सेवापुरी स्टेशन पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मामूली रूप से चोटिल कुछ यात्री ट्रेन रवाना होने से पहले डिब्बों में सवार हो गए। ज्यादातर यात्रियों के पैर व हाथ में चोट लगी थीं। गंभीर रूप से कोई घायल नहीं था। दूसरा इंजन लगते ही सभी यात्री ट्रेन में बैठ गए।

chat bot
आपका साथी