सूफियाना कव्वाली ने जीता दिल

By Edited By: Publish:Sat, 30 Aug 2014 07:42 PM (IST) Updated:Sat, 30 Aug 2014 07:42 PM (IST)
सूफियाना कव्वाली ने जीता दिल

वाराणसी : अग्रसेन कन्या पीजी कालेज, परमानंदपुर में शनिवार को कव्वाली की धूम रही। छात्राओं ने सूफियाना कव्वाली को खूब सराहा व तालियां बजा कर कलाकारों का मनोबल बढ़ाया।

स्पिक मैके के तत्वावधान में आयोजित कव्वाली का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन ने हुआ। उस्ताद सरफराज चिश्ती ने एक से बढ़कर एक कव्वाली सुनाकर छात्राओं का दिल जीत लिया। 'काबे में तेरा जलवा, काशी में तेरा नजारा है, हिंदू के लिए गीता, मुस्लिम के लिए कुरान उतारा है.', 'ये भी हमें प्यारा है, वो भी हमें प्यारा है' आदि कव्वाली सुनाकर हिंदू-मुस्लिम एकता, गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की। इस क्रम में 'सुना-सुना के हमें इश्क के फसाने को लगा रहा हूं, तेरी राह में जमाने को अल्ला हूं-अल्हा हूं' कव्वाली प्रस्तुत कर ईश्वर और जीवात्मा के बीच प्यार की मिसाल पेश की। स्वागत प्राचार्या डा मधु अस्थाना, संचालन डा.विभा सिंह व धन्यवाद प्रबंधक संदीप अग्रवाल ने किया। दूसरी ओर आर्य महिला पीजी कालेज में 'महफिल-ए-शमा' का आयोजन किया गया है। सरफरोज चिश्ती से कव्वाली प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। संयोजन डा.बृजवाला सिंह व धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या प्रो. रचना दुबे ने किया।

chat bot
आपका साथी