सर्जरी को गांव तक पहुंचाने की पहल

By Edited By: Publish:Fri, 08 Aug 2014 09:08 PM (IST) Updated:Fri, 08 Aug 2014 09:08 PM (IST)
सर्जरी को गांव तक पहुंचाने की पहल

वाराणसी : सर्जरी में हो रहे नए शोधों व अपनाई जा रही नई तकनीक को गांव तक पहुंचाने की पहल होना आवश्यक है। यह बातें शुक्रवार को बीएचयू स्थित केएन उडप्पा सभागार में हुई। सर्जरी विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डा. एके खन्ना, डा. सोमप्रकाश बसु, डा. ओम तानिया आदि ने नवीन तकनीक से भावी सर्जनों को अवगत कराया। इस अवसर पर निदेशक प्रो. आरजी सिंह ने भी सर्जरी तक गरीब की पहुंच बनाने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि जब तक यह तकनीक अस्पताल से गांव की ओर नहीं बढ़ेंगी तब तक यह प्रासंगिक नहीं हो पाएंगी। कार्यक्रम में कम से कम खर्च व छोटे से छोटे चीरे में बड़े आपरेशन करने के बारे में चर्चा हुई। इस विधि को मिनिमल एक्सेस सर्जरी कहा जाता है। कार्यक्रम संयोजक डा. एम. अंसारी ने कहा कि सर्जरी की आधुनिकतम तकनीक को सस्ते में गरीब तक पहुंचाना बेहद जरूरी है। उन्होंने मोबाइल सर्जरी वैन व सेटेलाइट सर्जरी क्लीनिक पर भी चर्चा की। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्रो. एके खन्ना व धन्यवाद ज्ञापन डा. विवेक श्रीवास्तव ने किया।

chat bot
आपका साथी