नेट व जेआरएफ में संविवि के 12 छात्र सफल

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 01:00 AM (IST)
नेट व जेआरएफ में संविवि के 12 छात्र सफल

वाराणसी : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) व जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के 12 छात्र सफल हुए हैं। इसमें चार छात्र बीएड व आठ एमएड के बताए जा रहे हैं। पहली बार विश्वविद्यालय के एक ही विभाग के एक दर्जन छात्रों नेट व जेआरएफ में सफलता मिली है।

जून-13 की परीक्षा में शिक्षा शास्त्र विभाग के आठ चयनित हुए थे। दूसरी ओर दिसंबर-13 में आयोजित नेट व जेआरएफ की परीक्षा का परिणाम 21 अप्रैल को घोषित हुआ। शिक्षा शास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि जेआरएफ में एमएड के नवल गुप्त, नीरज कुमार शर्मा, बीएड की कंचन यादव, सुनील यादव, शशिकांत मिश्र, नेट में एमएड के उमेश कुमार त्रिपाठी, शिव कुमार मौर्य, रामेश्वर मौर्य, शिव शंकर यादव, नीलम शाह गौड़ संदीप गुप्ता तथा बीएड के अमित कुमार को चयनित हुए हैं। कहा कि छात्रों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है। दूसरी ओर काशी विद्यापीठ व अन्य कालेजों के भी कई छात्र इस परीक्षा में सफल हुए हैं हालांकि चयनित छात्रों की सूची उपलब्ध नहीं हो सकी है।

chat bot
आपका साथी