मऊ के कपड़ा व्यवसायी से फोन पर मांगी 10 लाख रंगदारी, दहशत में आए परिवार ने पुलिस से मांगी सुरक्षा

मऊ में नासोपुर गांव निवासी व्यापारी से बदमाश ने उसके मोबाइल पर काल करके दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रकम न मिलने पर दो दिन के अंदर गोली से उड़ाने की धमकी तक दे डाली। इस घटना को लेकर पीड़ित व उसके स्वजनों में दहशत व्याप्त है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 08 Dec 2020 03:25 PM (IST) Updated:Tue, 08 Dec 2020 03:25 PM (IST)
मऊ के कपड़ा व्यवसायी से फोन पर मांगी 10 लाख रंगदारी, दहशत में आए परिवार ने पुलिस से मांगी सुरक्षा
व्यापारी से बदमाश ने उसके मोबाइल पर काल करके दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी है।

मऊ, जेएनएन। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के नासोपुर गांव निवासी व्यापारी से बदमाश ने उसके मोबाइल पर काल करके दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रकम न मिलने पर दो दिन के अंदर गोली से उड़ाने की धमकी तक दे डाली। इस घटना को लेकर पीड़ित व उसके स्वजनों में दहशत व्याप्त है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से लेकर एसपी के यहां शिकायती पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

गांव निवासी मोहम्मद दानिश पुत्र सुल्तान अहमद की मोहम्मदाबाद गोहना कस्बे में स्थित एक्सिस बैंक के ऊपर एमएस मार्ट के नाम से कपड़े की दुकान है। यह युवक यहां काफी दिनों से कपड़े का व्यवसाय करता चला आ रहा है। रोज की भांति सोमवार की देर शाम को अपनी दुकान बंद कर गांव चला आया। खाना खाकर नींद से अपने कमरे में सो रहा था कि रात्रि बारह बजे इसके मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले बदमाश ने कपड़ा व्यवसाई से कहा कि दानिश बोल रहे हो। इसके बाद व्यापारी ने हां में जवाब दिया। इसके बाद बदमाश ने दस लाख रुपये मांगा। कहा कि अगर दो दिन के अंदर नहीं दिए तो तुम्हें गोली मरवा देंगे। इसके बाद फोन कट कर दिया। पीड़ित ने जब रिटर्न कॉल उस नंबर पर करना चाहा तो काफी देर तक आरोपित बदमाश का नंबर व्यस्त रहा। धमकी से व्यापारी की नींद उड़ गई।

धमकी मिलने के बाद से व्यापारी व उसका पूरा परिवार दहशत में आ गया। मंगलवार की सुबह घटना की बाबत व्यवसायी ने कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार पाठक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद कोतवाल ने तत्काल कस्बा चौकी प्रभारी अजय सिंह को मामले की जांच पड़ताल के बाद मुकदमा दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया। पीड़ित व्यवसायी को यहां तहरीर देने के बाद संतुष्टि नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने जनपद मुख्यालय पुलिस अधीक्षक के यहां भी प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। तहरीर मिलते ही पुलिस महकमा तुरंत हरकत में आ गया है। धमकी दिए गए नंबरों की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले की सत्यता का पता लग जाएगा।

chat bot
आपका साथी