श्रमिक की मौत पर स्वजन ने किया फैक्ट्री गेट पर हंगामा

संवाद सूत्र बिछिया अचलगंज थानाक्षेत्र के गांव ओरहर के मजरे खंभरखेड़ा निवासी छंगालाल (56)

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 05:45 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 10:05 PM (IST)
श्रमिक की मौत पर स्वजन ने किया फैक्ट्री गेट पर हंगामा
श्रमिक की मौत पर स्वजन ने किया फैक्ट्री गेट पर हंगामा

संवाद सूत्र, बिछिया : अचलगंज थानाक्षेत्र के गांव ओरहर के मजरे खंभरखेड़ा निवासी छंगालाल (56) पुत्र सीताराम लोधी सदर कोतवाली अंतर्गत दही चौकी साइड नंबर-2 स्थित सुपर हाउस की आमीन संस फैक्ट्री में परमानेंट कर्मचारी था। उसकी एक माह पहले फैक्ट्री में काम करते समय अचानक तबीयत खराब हुई थी। जिसका इलाज स्वजन शहर के एक अस्पताल में करा रहे थे। सोमवार सुबह करीब 3 बजे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। फैक्ट्री से कोई सहायता न मिलती देख स्वजन शव लेकर फैक्ट्री गेट पहुंच गए और जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने स्वजन को समझाया, लेकिन वे नहीं माने। चौकी इंचार्ज दही चौकी प्रेम नरायन सरोज व चौकी औद्योगिक क्षेत्र के प्रभारी अमित सिंह और ग्राम प्रधान पति दीपू यादव ने फैक्ट्री प्रबंधन से वार्ता कर पीड़ित परिवार को अंतिम संस्कार को 10 हजार रुपये व अस्पताल का 40 हजार बकाया बिल देने को कहा। इसके साथ ही फैक्ट्री के नियमित कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं में पत्नी विमला को पेंशन, बेटे विनोद को नौकरी देने वादा किया गया, तब स्वजन शांत हुए।

chat bot
आपका साथी