गिट्टी पैकिग मशीन खराब होने से अजगैन स्टेशन पर रुका कार्य

जागरण संवाददाता उन्नाव कानपुर-लखनऊ रेल रूट को सेमी हाई स्पीड ट्रैक में तब्दील किया जा र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 12:02 AM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 12:17 AM (IST)
गिट्टी पैकिग मशीन खराब होने से अजगैन स्टेशन पर रुका कार्य
गिट्टी पैकिग मशीन खराब होने से अजगैन स्टेशन पर रुका कार्य

जागरण संवाददाता, उन्नाव: कानपुर-लखनऊ रेल रूट को सेमी हाई स्पीड ट्रैक में तब्दील किया जा रहा है। इसके अलावा अप और डाउन में पटरियां बदली जा रही हैं। इसके साथ ही गिट्टी पैकिग का कार्य करीब 18 करोड़ की टैपिग मशीन से कराया जा रहा है। अजगैन रेलवे स्टेशन पर कार्य के दौरान मशीन में खराबी आ जाने से प्रस्तावित कार्यों को बीच में ही रोकना पड़ा है। रेलपथ विभाग के इंजीनियर से मिली जानकारी के बाद अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) लखनऊ से एक टीम शनिवार को उन्नाव पहुंची । दोपहर करीब डेढ़ बजे टैपिग मशीन की खराबी को दूर करने के लिए कलपुर्जो का परीक्षण किया। कड़ी मशक्कत के बाद कमियों को देर शाम तक दूर किया जा सका।

नई पटरी व स्लीपर बिछाने के बाद गिट्टी पैकिग का कार्य अजगैन स्टेशन पर कराया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि चार दिन पूर्व सीएसएम पैकिग मशीन में तकनीकी दिक्कत आई थी। जिसे दूर कराने के बाद कार्य को शुरू कराया गया था। दो दिन बाद मशीन में फिर से खराबी आ गई। जिस कारण शनिवार को अजगैन स्टेशन पर गिट्टी पैकिग का कार्य नहीं हो सका। रेलपथ विभाग के वरिष्ठ इंजीनियर की मानें तो बैलास्ट क्लीनिग मशीन के साथ कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर बदली जा रही पटरियों में सीएसएम पैकिग मशीन के जरिये गिट्टी पैकिग कराई जा रही है। मशीन ट्रैक की गिट्टी को निकालकर उसे साफ करती है। गिट्टी को साफ करके दोबारा रखने के बाद डायनामिक ट्रैक स्टेबलाइजर मशीन (डीटीएस) से वाइब्रेशन पैदा किए जाते हैं ताकि गिट्टी दोबारा सेट हो जाए। पैकिग मशीन के खराब हो जाने की वजह से गिट्टी की सफाई व पैकिग दोनों कार्य बाधित हुए हैं। मशीन की खराबी को दूर करने का कार्य आरडीएसओ की टीम कर रही है।

chat bot
आपका साथी