सरैया और आवास विकास क्रॉसिंग पर जाम से जूझे वाहन सवार

जल्दी निकलने के चक्कर में सरैया क्रासिग पर रविवार देर रात करीब साढ़े तीन घंटा वाहन सवार जाम में फंसे। गेट खुला होने से अप और डाउन में ट्रेन रुकी रहीं। क्रासिग पर भीषण जाम और ट्रेन रुकने से गेटमैन ने आरपीएफ को सूचना दी। इसके बाद ट्रैक के आसपास खड़े वाहनों को जैसे तैसे बाहर कराते हुए गेट बंद किया। इसके बाद ट्रेन निकल सकीं। वहीं सोमवार मध्याह्न 12 बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक आवास विकास क्रासिग पर वाहन सवार जाम से जूझे। यहां एक कंटेनर ने गेटबूम को टक्कर मार दी। जिससे गेट टूट गया। लोहे की जंजीर लगाकर प्रभावित रेल और सड़क यातायात को बहाल कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 07:31 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:05 AM (IST)
सरैया और आवास विकास क्रॉसिंग पर जाम से जूझे वाहन सवार
सरैया और आवास विकास क्रॉसिंग पर जाम से जूझे वाहन सवार

जागरण संवाददाता, उन्नाव : जल्दी निकलने के चक्कर में सरैया क्रॉसिंग पर रविवार देर रात करीब चार घंटे वाहन सवार जाम में फंसे। गेट खुला होने से अप और डाउन में ट्रेन रुकी रहीं। आरपीएफ ने ट्रैक के आसपास खड़े वाहनों को बाहर कराते हुए गेट बंद किया। इसके बाद ट्रेन निकल सकीं। वहीं सोमवार मध्याह्न 12 बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक आवास विकास क्रॉसिग पर वाहन सवार जाम से जूझे। यहां एक कंटेनर ने गेटबूम को टक्कर मार दी। जिससे गेट टूट गया। लोहे की जंजीर लगाकर प्रभावित रेल और सड़क यातायात को बहाल कराया गया।

सरैया क्रॉसिग पर गंगा बैराज और मरहला छोर से आने वाले वाहन ट्रैक हिस्से में जाकर फंस गए। इस बीच कुछ वाहन सवार जबरन निकलने लगे और भीषण जाम का कारण बने। रात 10 बजे क्रॉसिग पर लगा जाम रात करीब साढ़े 11 बजे खुल सका। इसके कुछ मिनट बाद क्रासिग पर फिर से जाम के हालत बने। यहां भी वाहन सवारों की जल्दबाजी जाम का कारण बनी। रात दो बजे के बाद स्थिति सामान्य हो सकी। ट्रैक के आसपास वाहन खड़े होने से लोको पायलट ने क्रॉसिग से करीब 200 मीटर पहले ही ट्रेन रोक दी। प्रभावित ट्रेनों में पुष्पक एक्सप्रेस, गोरखपुर एक्सप्रेस, दो एलकेएम ट्रेन, अवध एक्सप्रेस व गुड्स ट्रेन शामिल रहीं। दूसरी ओर उन्नाव रायबरेली रूट पर आवास विकास रेलवे क्रॉसिग का गेटबूम कंटेनर ने तोड़ दिया। गेटमैन मनोज कुमार ने स्टेशन कंट्रोल को जानकारी दी। घटना का पता लगने पर वरिष्ठ खंड अभियंता संकेत प्रताप सिंह क्रॉसिग पर पहुंचे। करीब साढ़े तीन घंटे बाद गेट ठीक हो सका। कंटेनर चालक शानू पुत्र इलियास निवासी जैतपुर खुर्द थाना बहेटा सहारनपुर के खिलाफ आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी