ऊंचाहार एक्सप्रेस का इंजन फेल, थमा सफर

ऊंचाहार एक्सप्रेस का इंजन सहजनी रेलवे क्रासिग के पास चढ़ाई पर फेल हो जाने से कानपुर-लखनऊ रेल रूट शनिवार सुबह थम गया। लखनऊ आ रहीं ट्रेन कानपुर सेंट्रल और गंगाघाट स्टेशन के बीच रोकी गई। परिचालन कंट्रोल ने मगरवारा स्टेशन यार्ड में खड़ी मालगाड़ी का इंजन हटाते हुए उसे शंटिग करा सहजनी भेजा। इसके बाद खराब इंजन से उसे जोड़ते हुए ट्रेन को उन्नाव स्टेशन पर लाया गया। इसके बाद मालगाड़ी का इंजन हटाते हुए उसे यार्ड लाइन भेजा गया। लखनऊ से पहुंचे इंजन से ट्रेन ऊंचाहार के लिए रवाना हुई। करीब तीन घंटे रेल यातायात प्रभावित रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Jul 2019 12:09 AM (IST) Updated:Sun, 21 Jul 2019 06:23 AM (IST)
ऊंचाहार एक्सप्रेस का इंजन फेल, थमा सफर
ऊंचाहार एक्सप्रेस का इंजन फेल, थमा सफर

जागरण टीम, उन्नाव: ऊंचाहार एक्सप्रेस का इंजन सहजनी रेलवे क्रॉसिग के पास चढ़ाई पर फेल हो जाने से कानपुर-लखनऊ रेल रूट शनिवार सुबह थम गया। लखनऊ आ रहीं ट्रेन कानपुर सेंट्रल और गंगाघाट स्टेशन के बीच रोकी गई। परिचालन कंट्रोल ने मगरवारा स्टेशन यार्ड में खड़ी मालगाड़ी का इंजन हटाते हुए उसे शंटिग करा सहजनी भेजा। इसके बाद खराब इंजन से उसे जोड़ते हुए ट्रेन को उन्नाव स्टेशन पर लाया गया। लखनऊ से पहुंचे इंजन से ट्रेन ऊंचाहार के लिए रवाना हुई। करीब तीन घंटे रेल यातायात प्रभावित रहा।

घटना शनिवार सुबह करीब पौने नौ बजे की है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन से उन्नाव के लिए रवाना हुई ऊंचाहार एक्सप्रेस का इंजन सहजनी क्रासिग के पास चढ़ाई पर फेल हो गया। जिस कारण कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ। सुबह 10:45 बजे तक ट्रेन सहजनी में रुकी रही। जबलपुर समेत राप्ती सागर एक्सप्रेस, कोटा-पटना एक्सप्रेस, एलकेएम 64204 और 64206 को कानपुर सेंट्रल और गंगाघाट रेलवे स्टेशन के बीच रोका गया। ट्रेन के ठहरने से यात्रियों का सफर दुश्वारियों में बदल गया। इस दौरान एलकेएम के यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा भी किया। जिन्हें रेलकर्मियों ने घटना की जानकारी देकर किसी तरह शांत किया। उधर, घटना का पता लगते ही परिचालन कंट्रोल ने कैरिज ऐंड वैगन के अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद मगरवारा स्टेशन यार्ड से एक मालगाड़ी का इंजन हटाते हुए उसे शंटिग करा सहजनी भेजा गया। करीब पौने 12 बजे तक रेल यातायात पटरी पर आ सका था।

अक्सर चढ़ाई पर फेल होता इंजन

ट्रेन का इंजन फेल होने की घटनाएं सहजनी में पूर्व में भी हो चुकी है। बावजूद इसके रेलवे के अधिकारी इस दुश्वारी को दूर नहीं कर रहे। यही वजह है कि बार-बार घटना के बाद रेल यातयात थमने से यात्रियों का सफर मुश्किल भरा हो जाता है।

------------

इंजन फेल की प्रमुख घटनाओं पर नजर

- तीन अगस्त 2015 चित्रकूट एक्सप्रेस

- 20 मार्च 2017 लांग हॉल गुड्स ट्रेन

- 10 फरवरी 2018 चित्रकूट एक्सप्रेस

- 29 जनवरी 2019 लांग हॉल गुड्स ट्रेन

- तीन जनवरी 2019 लांग हॉल गुड्स ट्रेन

chat bot
आपका साथी