अजगैन स्टेशन के पास ट्रैक मरम्मत से लड़खड़ाया सफर

जागरण संवाददाता उन्नाव कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर अजगैन स्टेशन के पास गुरुवार को ट्रैक मर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 12:03 AM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 12:03 AM (IST)
अजगैन स्टेशन के पास ट्रैक मरम्मत से लड़खड़ाया सफर
अजगैन स्टेशन के पास ट्रैक मरम्मत से लड़खड़ाया सफर

जागरण संवाददाता, उन्नाव: कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर अजगैन स्टेशन के पास गुरुवार को ट्रैक मरम्मत कार्य कराया गया। इस वजह से ट्रेनों का परिचालन अप व डाउन में बाधित रहा। ट्रेनों को कॉशन पर चलाया गया। उधर, सिग्नल को लेकर उन्नाव जंक्शन पर हो रहे खोदाई कार्य का भी असर ट्रेनों पर पड़ा। यह दुश्वारी पूरे दिन रही।

अजगैन स्टेशन पर रेलपथ विभाग के इंजीनियर की निगरानी में कार्य कराया जा रहा है। रेलपथ सीनियर सेक्शन इंजीनियर विकास कुमार के अनुसार स्टेशन पय ट्रैक व स्लीपर को बदला जा रहा है। यहां का कार्य पूरा होने के बाद गंगा पुल बायां किनारा रेलवे स्टेशन से मगरवारा के बीच अप लाइन पर कार्य शुरू कराया जाना है। इसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी है। कानपुर-लखनऊ रेल रूट को सेमी हाई स्पीड में तब्दील किया जाना। जिस वजह से पहले की अपेक्षा ज्यादा वजनदार पटरियों (ट्रैक) व स्लीपर को बिछाया जा रहा। चरणबद्ध तरीकों से कार्य अप व डाउन लाइन पर कराए जा रहे।

chat bot
आपका साथी