संडीला चकलवंशी मार्ग पर पेड़ गिरने से यातायात रहा बाधित

संवाद सूत्र औरास संडीला चकलवंशी मार्ग पर हिदुस्तान पेट्रोल पंप धर्म कांटे के पास गुरुवार क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 06:17 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 06:07 AM (IST)
संडीला चकलवंशी मार्ग पर पेड़ गिरने से यातायात रहा बाधित
संडीला चकलवंशी मार्ग पर पेड़ गिरने से यातायात रहा बाधित

संवाद सूत्र, औरास: संडीला चकलवंशी मार्ग पर हिदुस्तान पेट्रोल पंप धर्म कांटे के पास गुरुवार को करीब तीन बजे तेज हवा के कारण यूकेलिप्टिस का पेड़ गिर गया। जिससे करीब एक घंटे सड़क पर यातायात बाधित रहा। गनीमत रही कि कोई वाहन या राहगीर चपेट में नहीं आया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पर वन विभाग के कर्मचारियों ने पेड़ काटकर आवागमन बहाल कराया। ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग पर और भी जर्जर पेड़ सूखकर गिरने की कगार पर हैं। जिन्हें विभाग कटवा नहीं रहा। इन पेड़ों के गिरने से राहगीर हादसे का शिकार हो सकते हैं। गत वर्ष रसूलाबाद व सिधूर के पास पेड़ गिरने से दो लोगों की जान भी जा चुकी है।

::::::::::::::::::::::::

तार टूटकर गिरने से दो घंटे गुल रही बिजली

उन्नाव: कब्बाखेड़ा उपकेंद्र की लाइन 40 साल से बदली नहीं गई है। गुरुवार दोपहर एक बजे हवा तेज चलने से बरबटपुर के पास पेड़ की डाल टूटकर बिजली के तार पर गिर गई, जिससे दो घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। इस दौरान सिविल लाइन, कब्बाखेड़ा, किशोरीखेड़ा, दरोगाबाग, पुलिस लाइन में बिजली गुल रही। शाम तीन बजे पेट्रोलिग टीम ने तार को जोड़ा, जिसके बाद आपूर्ति बहाल हो सकी। जेई विजयपाल ने बताया कि टूटे तार को जोड़ दिया गया। वहीं ट्रिपिग की समस्या को दूर करने के लिए फीडर पर लोड कम किया गया। जासं

chat bot
आपका साथी