कोरोना काल के साथ वेतन के संकट से गुजर रहे शिक्षक, संघ ने दी चेतावनी

जागरण संवाददाता उन्नाव माध्यमिक शिक्षक व कर्मचारियों का दो माह से वेतन भुगतान न होने पर मा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:02 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:02 PM (IST)
कोरोना काल के साथ वेतन के संकट से गुजर रहे शिक्षक, संघ ने दी चेतावनी
कोरोना काल के साथ वेतन के संकट से गुजर रहे शिक्षक, संघ ने दी चेतावनी

जागरण संवाददाता, उन्नाव: माध्यमिक शिक्षक व कर्मचारियों का दो माह से वेतन भुगतान न होने पर माध्यमिक शिक्षक संघ ने कड़ी आपत्ति जताई है। कहा कि कोरोना वायरस और बड़ी बीमारियों से जूझ रहे शिक्षक व कर्मचारी वेतन के अभाव में आर्थिक संकट का शिकार है। जिनकी दिक्कतों को देखते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने तत्काल वेतन जारी न होने की दशा में लोकतांत्रिक आंदोलन का कदम उठाने की चेतावनी दी है।

गुरुवार को संघ के प्रदेशीय मंत्री देवस्वरूप त्रिवेदी ने कहा कि शिक्षकों का एक बड़ा समुदाय व उनके परिजन कोरोना वायरस संक्रमण व अन्य बीमारियों से जूझ रहे हैं। इन हालातों में उनका वेतन भी जारी नहीं हुआ है। जिससे वह घोर दिक्कतों का सामना कर रहे है। जिलामंत्री रमेश कुमार गौतम ने कहा कि महात्मा गांधी इंटर कॉलेज पाटन के शिक्षक कमल कुमार सिंह व महेन्द्र सिंह का अपने जीपीएफ से लोन लिए जाने का प्रकरण पिछले तीन महीने से निस्तारित नहीं हुआ है। जबकि इसकी कई शिकायतें डीआईओएस लेखाधिकारी से की गई। कहा कि इनके परिजन लगातार दफ्तर के चक्कर काट रहे है। अगर पैसे के अभाव में कोई भी अनहोनी का शिकार होता है तो संगठन ने उसका जिम्मेदार जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को ठहराने की बात कही। साथ ही संगठन स्वास्थ्य गड़बड़ी से चुनाव ड्यूटी न करने वाले शिक्षक व कर्मचारियों पर कार्रवाई होने की दशा पर कड़ा प्रतिरोध करने को कहा।

chat bot
आपका साथी