ऑनलाइन क्लास से छात्रों को हटाने पर स्कूल को चेतावनी

जागरण संवाददाता उन्नाव कोरोना काल में स्कूलों से लगातार फीस में बढ़ोतरी न करते हुए कु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Aug 2020 06:54 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2020 06:54 PM (IST)
ऑनलाइन क्लास से छात्रों को हटाने पर स्कूल को चेतावनी
ऑनलाइन क्लास से छात्रों को हटाने पर स्कूल को चेतावनी

जागरण संवाददाता, उन्नाव: कोरोना काल में स्कूलों से लगातार फीस में बढ़ोतरी न करते हुए कुछ रियायत बरतने की मांग की जा रही है। दो दिन पहले सदर विधायक पंकज गुप्ता व डीएम रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में स्कूलों के प्रबंधक व अभिभावक संघ के पदाधिकारियों की बैठक हुई थी। इसमें 25 फीसद शिक्षण शुल्क में कटौती व बढ़ोतरी न करने की बात पर सहमति बनी थी। बावजूद कुछ निजी स्कूलों का रवैया यहां मनमाना है। ऐसे स्कूलों के खिलाफ डीआइओएस ने प्रशासन से मिले निर्देशों के तहत सख्ती की है। वहीं, एक स्कूल प्रबंध तंत्र को ऑनलाइन क्लास से छात्रों को हटाए जाने पर प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण मांगा है। राकेश कुमार ने बताया कि कोई भी स्कूल शासन व प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन नहीं करेगा। जिन छात्रों को ऑनलाइन क्लास से हटाया गया है, उस स्कूल को निर्देश दिए गए है कि वह आगे से ऐसा कोई कार्य न करें। उधर, हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने स्कूल प्रबंध तंत्र के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए डीएम को ज्ञापन दिया है।

chat bot
आपका साथी