समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने का संकल्प

जागरण संवाददाता उन्नाव समाजवाद के प्रणेता छोटे लोहिया स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 12:00 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 12:00 AM (IST)
समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने का संकल्प
समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने का संकल्प

जागरण संवाददाता, उन्नाव : समाजवाद के प्रणेता छोटे लोहिया स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को सपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माला फूल चढ़ा उनकी समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ते हुए चलने का संकल्प लिया।

सपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी विचार धारा के जनक छोटे लोहिया के जीवन का एक-एक कार्य हम सभी के लिए प्रेरणा और ऊर्जा देने का काम कर रहा है। पूर्व महासचिव राजेश यादव ने अपने कार्यालय में छोटे लोहिया स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताए समाजवादी विचारधारा को अंगीकार करने का संकल्प लिया। युवा सपा नेता सोनी सिंह परिहार और जितेंद्र सिंह ने पूर्व विधायक सुधीर रावत के आवास पर श्रद्धांजलि सभा में शामिल हो श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सपा कार्यालय में जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला, जिला महासचिव सुरेश पाल, जिलाध्यक्ष युवजन सभा आदिल खां, प्रशांत कटियार मंटू, सूरज सिंह सम्राट आदि ने छोटे लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

..........

प्रसपा दूर करेगी किसानों और नवजवानों की समस्या

जागरण संवाददाता, उन्नाव : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सरकार आई तो किसानों और नवजवानों की समस्याओं का प्राथमिकता पर हल किया जाएगा। बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए रोजगार सृजन किया जाएगा। उक्त उद्गार प्रसपा की गांव-गांव-पांव-पांव पदयात्रा के दौरान प्रसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व जज डॉ. आरएन सिंह ने व्यक्त किए। शुक्रवार को पदयात्रा के दौरान एक सैकड़ा से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई है। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अपने समर्थकों के साथ भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के गांव सवाइन एवं बाबू खेड़ा गांव का भ्रमण किया। इस दौरान गांव के जामा मस्जिद में नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों से सीधा संवाद किया। उन्होंने उन्हें पार्टी व राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की नीति को समझाया। जिस पर अल्प संख्यक समाज के लोगों ने भरोसा जता पार्टी से जुड़े। इसी प्रकार बाबू खेड़ा गांव में भी कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भगवंत नगर विधानसभा के महासचिव रवि यादव, प्रधानाचार्य राज बक्स सिंह, एसके दीक्षित, शिवा शर्मा एवं शिवम निषाद उपस्थित रहे। नीतू सिंह, योगेश सिंह को भगवंत नगर विधानसभा का महासचिव नामित किया।

chat bot
आपका साथी