बोर्ड से तार हटाते समय करंट लगने से पुजारी की मौत

संवाद सूत्र औरास थानाक्षेत्र के खुटेहना गांव में डांडे बाबा के नाम से जाने वाले हनुमान मंदिर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 07:22 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 07:22 PM (IST)
बोर्ड से तार हटाते समय करंट लगने से पुजारी की मौत
बोर्ड से तार हटाते समय करंट लगने से पुजारी की मौत

संवाद सूत्र, औरास: थानाक्षेत्र के खुटेहना गांव में डांडे बाबा के नाम से जाने वाले हनुमान मंदिर के पुजारी की बोर्ड से तार हटाते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुजारी की आकस्मिक मौत से उनके भक्तों व ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई।

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के दुबाइन पुरवा गांव निवासी 55 वर्षीय महंत शंकर दास औरास थानाक्षेत्र के कुटेहना गांव के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में करीब 30 साल से मुख्य पुजारी के रूप में पूजा पाठ करते थे। वे मंदिर परिसर में ही रहते भी थे। बुधवार दोपहर बाद वे मंदिर में लगे बिजली के बोर्ड में स्पार्किंग होने से उसका तार हटाने लगे, तभी वे करंट की चपेट में आ गए। इसमें उनके दोनों हाथ झुलस गये और बेहोश हो गए। उनके शिष्य मनिराम उन्हें पीएचसी औरास लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने अंतिम दर्शन के लिए शव मंदिर परिसर में रखा। जहां बड़ी संख्या में उनके भक्त मौजूद थे। पुलिस से भक्तों ने उनका पीएम कराने से मना कर दिया और इसका विरोध करने लगे। इससे उनका शव पीएम को नहीं भेजा जा सका। भक्त उनकी समाधि बनाने के इच्छुक हैं।

chat bot
आपका साथी