दशहरा व दीपावली पर शांति बनाए रखने को पुलिस सख्त

जागरण संवाददाता उन्नाव दशहरा व दीपावली त्योहारों पर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहने की तैय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:01 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:01 PM (IST)
दशहरा व दीपावली पर शांति बनाए रखने को पुलिस सख्त
दशहरा व दीपावली पर शांति बनाए रखने को पुलिस सख्त

जागरण संवाददाता, उन्नाव: दशहरा व दीपावली त्योहारों पर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहने की तैयारी में है। पुलिस की पैनी नजर चोर, लुटेरों व जुआरियों पर होगी। त्योहारों में लोगों की खुशी में कोई खलल न पड़े इसके लिए पुलिस अभी से सक्रिय हो रही है। इसके चलते एएसपी ने बुधवार देररात सदर कोतवाली में मातहतों के साथ अर्दली रूम कर जरूरी निर्देश दिये।

एएसपी विनोद कुमार पांडेय ने बुधवार रात सदर कोतवाली में अर्दली रूम करते हुए एसएचओ, चौकी इंचार्ज व अन्य दारोगाओं को त्योहारों पर मुस्तैद रहते हुए किसी भी प्रकार की घटना न होने देने की बात कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर चौराहा व नुक्कड़ में पिकेट तैनात की जाए। त्योहार के दिन किसी भी हाल में कहीं कोई वारदात न होने पाए इसके लिए लाइन में तैनात दारोगाओं व सिपाहियों को रोड पर उतारा जाए। इसमें महिला पुलिस को भी सतर्क किया जाए। इसके अलावा पुलिस कर्मियों को हिदायत दी कि त्योहार के दौरान दुकानों, घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के अलावा जंगलों तक में सजने वाले जुएं के फड़ पर भी सख्त निगाह रखने को कहा। इसे देखते हुए जुएं को लेकर विशेष निगरानी रखने को टीमें बनाने को भी कहा गया है। इसके अलावा चोर-लुटेरों पर निगरानी को पिकेट ड्यूटी सख्त की जाए। एएसपी ने बताया कि शहर के अलावा जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। सभी को मुस्तैद रहने और किसी भी प्रकार की आपराधिक वारदात न होने देने की हिदायत भी दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी