15 दिन से खड़ी कार को पुलिस ने उठाया

जागरण संवाददाता, उन्नाव : रोडवेज बस स्टाप के पीछे एक बैट्री की दुकान के पास करीब 15 दिन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 06:49 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 06:49 PM (IST)
15 दिन से खड़ी कार को पुलिस ने उठाया
15 दिन से खड़ी कार को पुलिस ने उठाया

जागरण संवाददाता, उन्नाव : रोडवेज बस स्टाप के पीछे एक बैट्री की दुकान के पास करीब 15 दिन से लावारिस हालत में एक कार खड़ी होने की सूचना पर एसपी ने सदर चौकी प्रभारी को कार को खिंचवा दाखिल करने के निर्देश दिए। पुलिस ने कार को ¨खचवाया तो उसका मालिक उनके पास पहुंच गया। हालांकि कागजों में हेरफेर होने की आशंका जता पुलिस ने कार चोरी की मानते हुए जांच शुरू की है। खुद को कार का मालिक बताने वाला युवक पैरवी में लगा रहा।

गुरुवार दोपहर एक बजे करीब किसी ने एसपी हरीश कुमार को बताया कि रोडवेज बस स्टॉप के पास काले रंग की कानपुर रजिस्ट्रेशन नंबर की कार करीब 15 दिन से लावारिस हालत में खड़ी है। उसने बड़ी घटना होने का अंदेशा जता कार खड़ी किए जाने की बात कही तो एसपी ने तत्काल सदर चौकी प्रभारी शालिनी सहाय को मौके पर भेजकर जांच करने और लावारिस होने पर उसे दाखिल करने के निर्देश दिए। सदर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंची और क्रेन से कार को ¨खचवाकर सदर चौकी ले आई। कुछ देर बाद जहां कार खड़ी थी वहां रहने वाला एक युवक चौकी पहुंचा और कार कानपुर से खरीदने की बात कही। जांच के दौरान पुलिस ने कार चोरी की होने का अंदेशा जताया। सदर चौकी प्रभारी ने बताया कि खुद को कार का मालिक बताने वाला कार छोड़ने के लिए पैरवी में लगा है। जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच के दौरान सच सामने लाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी