विभिन्न मांगों को लेकर फार्मासिस्टों ने दिया धरना

जागरण संवाददाता उन्नाव बीस सूत्री मांगों को लेकर प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर शनिवार को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:52 PM (IST)
विभिन्न मांगों को लेकर फार्मासिस्टों ने दिया धरना
विभिन्न मांगों को लेकर फार्मासिस्टों ने दिया धरना

जागरण संवाददाता, उन्नाव : बीस सूत्री मांगों को लेकर प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर शनिवार को डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने सीएमओ कार्यालय परिसर में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित 20 सूत्री मांग पत्र सीएमओ दिया। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देश पर 20 सूत्री मांगों एवं संवर्ग में फार्मासिस्ट, सी फार्मासिस्ट, प्रभारी अधिकारी फार्मेसी एवं विशेष कार्य अधिकारी फार्मेसी व संयुक्त निदेशक फार्मेसी के पद पर पदोन्नति व वेतन दिए जाने, प्रभार भत्ता बढ़ाने व फार्मासिस्ट संवर्ग के पदनाम बदलने तथा चिकित्सकों की अनुपस्थिति में चिकित्सीय कार्य कर रहे फार्मासिस्ट को विधिक मान्यता देने आदि 20 मांगों को लेकर संघर्ष शुरू किया है। जब तक सरकार हमारी मांगे स्वीकार नहीं करेगी चरणबद्ध ढंग से संघर्ष जारी रहेगा। धरना एवं ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अशोक यादव, राजीव सिंह, अखिलेश सिंह, शिव विलास, दिनेश , मनोज कुमार, आशुतोष कुमार, राम कुमार, महेंद्र सिंह, राजकुमार, दिनेश वर्मा, संजय यादव, संजय बहादुर, अरुण यादव, आनंद सिंह आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी