नर्सिगहोम में हंगामा, मरीज के स्वजन व स्वास्थ्य कर्मियों में मारपीट

जागरण संवाददाता उन्नाव मरीज की सेहत में सुधार न होने पर बुधवार को कब्बाखेड़ा सिविल ला

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 10:07 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 10:07 PM (IST)
नर्सिगहोम में हंगामा, मरीज के स्वजन व स्वास्थ्य कर्मियों में मारपीट
नर्सिगहोम में हंगामा, मरीज के स्वजन व स्वास्थ्य कर्मियों में मारपीट

जागरण संवाददाता, उन्नाव : मरीज की सेहत में सुधार न होने पर बुधवार को कब्बाखेड़ा सिविल लाइंस क्षेत्र के एक नर्सिंगहोम के कर्मचारी और मरीज के स्वजन में मारपीट हो गई। सूचना पर अस्पताल पहुंचे कोतवाली प्रभारी ने बवाल शांत कराया और स्वजन को लेकर कोतवाली चले गए। दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। हालांकि देर रात तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।

स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि खुमानखेड़ा थाना माखी का कुछ समय पहले आपरेशन हुआ था। बुधवार को उसके स्वजन ब्लीडिग न रुकने की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे। फायदा न होना बता मरीज इलाज में किए गया खर्च वापस करने को कहा इसी पर विवाद हो गया। महिला मरीज के स्वजन ने हंगामा शुरू कर दिया। अस्पताल कर्मियों का आरोप है कि अस्पताल में मौजूद महिला चिकित्सक ने हंगामा का विरोध किया तो वे तोड़फोड़ करने लगे और महिला चिकित्सक से मरीज की फाइल लेकर फाड़ दिया। आरोप है कि जब उन्हें समझाने का प्रयास किया तो दो डॉक्टरों के साथ मारपीट भी की। दूसरी तरफ मरीज के स्वजन का आरोप है कि मरीज को ब्लीडिग बंद नहीं हो रही थी। पहले दो बोतल ब्लड भी चढ़वा चुका हूं। जब गलत आपरेशन करने को कहा तो डॉक्टर भड़क गए और और अंदर बंद कर मारपीट की। कोतवाली प्रभारी दिनेश मिश्र ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया और मरीज के स्वजन को लेकर कोतवाली चले गए। दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि मारपीट में दो डॉक्टरों गंभीर चोट आई है। नर्सिंगहोम के डॉक्टर ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र दे दिया है। उन्होंने बताया कि दो माह पूर्व आपरेशन हुआ था। आज गलत आपरेशन का आरोप लगा हंगामा कर मारपीट की।

chat bot
आपका साथी