परिषदीय स्कूलों में किताबें पहुंचाने को महज 24 घंटे की मोहलत

जागरण संवाददाता उन्नाव जिला बेसिक शिक्षा परिषद में अध्ययनरत सभी बच्चों तक पुस्तक पहुंच जाने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 06:34 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 06:34 PM (IST)
परिषदीय स्कूलों में किताबें पहुंचाने को महज 24 घंटे की मोहलत
परिषदीय स्कूलों में किताबें पहुंचाने को महज 24 घंटे की मोहलत

जागरण संवाददाता, उन्नाव: जिला बेसिक शिक्षा परिषद में अध्ययनरत सभी बच्चों तक पुस्तक पहुंच जाने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिया है। इसके लिए सीडीओ ने महज 24 घंटे की मोहलत दी है। सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने बीएसए को निर्देश दिए हैं कि बीआरसी से सभी विद्यालयों में पुस्तक वितरण कर दिया गया है अथवा नहीं। इस बात का प्रमाण पत्र 15 सितंबर को खंड शिक्षाधिकारियों से लें। रिपोर्ट मिलने के बाद जहां भी पुस्तक वितरण में हीलाहवाली पाई जाएगी। वहां के बीईओ को खामियाजा भुगतना होगा। मंगलवार तक नगर क्षेत्र और 16 ब्लाक में कुल वितरण 1851133 के सापेक्ष 1297625 पुस्तकों का ही वितरण हो सका है।

गौरतलब है कि शैक्षिक सत्र-2021-22 में समग्र शिक्षा के अंतर्गत स्कूलों तक किताबें पहुंचाने के लिए तीन जुलाई को ही राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय से जिला बेसिक शिक्षा विभाग को परिवहन व्यय के रूप में 14.40 लाख रुपये दिए गए थे। अखिलेश कुमार मिश्र, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से बीआरसी और बीआरसी से स्कूलों तक पुस्तकें पहुंचाने के लिए अगस्त में आदर्श इंटरप्राइजेज को पुस्तक वितरण का ठेका दिया गया था। गौरतलब है कि जिले के 2735 परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत 2.89 लाख बच्चों के बीच 1467193 पाठ्य पुस्तक व 383940 कार्य पुस्तिकाओं को मिलाकर कुल 1851133 किताबों का वितरण होना है। जबकि बेसिक शिक्षा विभाग को अभी 1297625 पाठ्य पुस्तकें शासन से ही मिली है। जिन्हें मुख्यालय से बीआरसी और बीआरसी से स्कूलों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। सीडीओ ने पत्र में नाराजगी जाहिर करते हुए अभी तक बच्चों को पाठ्य पुस्तकों का वितरण न होने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी