सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की मौत

सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत तीन घायल सफीपुर कोतवाली क्षेत्र का बह्मना निवासी वृद्ध मार्ग दुर्घटना में हुआ था घायल शनिवार हुई मौत बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में घटनाओं में छात्रा व महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jan 2020 12:26 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 06:07 AM (IST)
सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की मौत
सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की मौत

जागरण टीम, उन्नाव: जिले के अलग-अलग स्थानों में हुई मार्ग दुर्घटनाओं में एक वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दो घटनाओं में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के बह्मना गांव निवासी रमेश सिंह पुत्र जगमोहन अतहा गांव निवासी आदित्य के तिलक में शामिल होने उन्नाव के सिविल लाइन स्थित एक गेस्ट हाउस जा रहे थे। अभी वह दोस्ती नगर के पास ही पहुंचे थे कि एक निजी बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे स्वजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने गंभीर हालत में उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। स्वजन उन्हें ट्रामा सेंटर न ले जाकर शहर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां देररात उनकी मौत हो गई। पति की मौत पर पत्नी राधेश्याम का रो-रोकर बुरा हाल है।

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में औरास थाना क्षेत्र के गांव गोनार निवासी राकेश पुत्र रामकृपाल रिश्तेदारी में गांव सलारीखेड़ा आया था। जहां से वह अपनी मौसी केतकी के साथ जा रहा था। तभी रास्ते में उनके सामने अचानक एक कुत्ता आ गया। जिससे बाइक गिर गई और दोनों लोग गंभीर घायल हो गए।

फरीदपुर कट्टर निवासी रामपाल की 20 वर्षीय पुत्री प्रेमा देवी कोचिग से घर लौट रही थी। तभी बांगरमऊ-बिल्लौर मार्ग पर बेरिया गाड़ा मोड़ के पास पैदल रोड पार करते समय उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया। डाक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी