पांच हजार मृतकों के खाते में भेजा वृद्धावस्था पेंशन

5000 मृतकों के खाते में भेजा वृद्धावस्था पेंशन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Aug 2022 04:00 AM (IST) Updated:Tue, 02 Aug 2022 04:00 AM (IST)
पांच हजार मृतकों के खाते में भेजा वृद्धावस्था पेंशन
पांच हजार मृतकों के खाते में भेजा वृद्धावस्था पेंशन

पांच हजार मृतकों के खाते में भेजा वृद्धावस्था पेंशन

जासं, उन्नाव : पेंशन योजनाओं से संबंधित आवेदनों पर विभाग स्वीकृति से पहले गौर नहीं करता। और जब पेंशन शुरू हो जाती है फिर इसकी सतत निगरानी भी नहीं की जाती। जिसके कारण जनपद में 5000 मृतक बुजुर्ग भी पेशन लेते रहे। सत्यापन में हुए खुलासे के बाद विभाग में जहां अफरातफरी का माहौल है। वहीं मृतकों के खाते में भेजी गई पेंशन वापस लेने की प्रक्रिया भी चीज शुरू कर दी गई है। जिले में वर्तमान में 131507 बुजुर्ग वृद्धावस्था पेंशन का लाभ ले रहे हैं। दो माह पहले शासन से मिले आदेशों के बाद समाज कल्याण विभाग ने पेंशनार्थियों का सत्यापन कराया था। पेंशनार्थियों के घरों में जाकर जांच पड़ताल की गई थी। सत्यापन में पता चला कि पांच हजार ऐसे लाभार्थी थे जिनकी पूर्व में मौत हो चुकी है। परिजनों द्वारा जानकारी न दिए जाने के कारण विभाग द्वारा समय, समय पर पेंशन धनराशि खाते में भेजी जाती रही। इसकी जानकारी होने पर विभाग में हड़कंप की स्थिति बन गई। जिसके बाद आनन, फानन संबंधित बैंक शाखा प्रबंधकों को मृतकों के खातों में भेजी गई पेंशन की धनराशि वापस करने को पत्र भेजा गया।

chat bot
आपका साथी