लाखों रुपये के गबन में आरोपित सचिव को नोटिस

लाखों रुपये के गबन में आरोपित सचिव को नोटिस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Aug 2022 04:00 AM (IST) Updated:Wed, 03 Aug 2022 04:00 AM (IST)
लाखों रुपये के गबन में आरोपित सचिव को नोटिस
लाखों रुपये के गबन में आरोपित सचिव को नोटिस

लाखों रुपये के गबन में आरोपित सचिव को नोटिस

जागरण संवाददाता, उन्नाव: ग्राम निधि खाते से विकास कार्यों के लिए निकाले गए 16.61 लाख रुपये का जो खर्च प्रधान व सचिव ने दिखाया, उसमें पंचायत भवन निर्माण के नाम पर खर्च रकम को एडीओ पंचायत के द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में गबन व दुरुपयोग बताया गया। डीपीआरओ निरीश चंद्र साहू ने रिपोर्ट मिलने के बाद सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं प्रधान पर भी कार्रवाई की तैयारी है।

हसनगंज की पमेधिया ग्राम पंचायत में एडीओ पंचायत ने जाकर पंचायत भवन का सत्यापन किया था। जिसमें पता चला कि पंचायत भवन में आठ दरवाजों में एक में भी पल्ले नहीं लगाए गए। भवन में न खिड़की लगी है और न ही वायरिंग का कार्य ही किया गया। शौचालय और हाल की दीवार में टाइल्स लगा नहीं मिला। पेंटिंग कार्य भी नहीं पाया गया। वहीं अभिलेखीय जांच में ग्राम निधि खाते से पंचायत निर्माण के लिए 411113 रुपये और मनरेगा से 1250000 रुपये सहित कुल 1661113 रुपये व्यय दिखाया गया। डीपीआरओ को भेजी गई रिपोर्ट में एडीओ पंचायत ने पंचायत भवन निर्माण के नाम पर निकाली गई धनराशि के दुरुपयोग/गबन का प्रधान, सचिव को संयुक्त रूप से दोषी बताया। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जिला पंचायतराज अधिकारी ने प्रधान और सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी की। समयावधि के अंतर्गत संतोषजनक जवाब न मिलने पर चेतावनी दी है कि कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी