45 वर्ष से कम फ्रंटलाइन और हेल्थ वर्कर का अब नहीं होगा वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता उन्नाव कोविड वैक्सीनेशन अभियान में एक तरफ शासन अधिक से अधिक लोगों का व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 05:44 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 05:44 PM (IST)
45 वर्ष से कम फ्रंटलाइन और हेल्थ वर्कर का अब नहीं होगा वैक्सीनेशन
45 वर्ष से कम फ्रंटलाइन और हेल्थ वर्कर का अब नहीं होगा वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, उन्नाव : कोविड वैक्सीनेशन अभियान में एक तरफ शासन अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन कराने को पूरा जोर लगाए है। वहीं दूसरी तरफ रोज बदल रही वैक्सीनेशन की गाइड लाइन स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए मुसीबत बनी है। अब कोविन पोर्टल से हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर का आप्सन हटा दिया गया है। सिर्फ 45 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी वर्ग के लोगों का ही वैक्सीनेशन किया जाएगा। इससे वैक्सीनेशन से छूटे चार हजार से अधिक वॉरियर्स के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है। वह अगले आदेश तक वैक्सीनेशन नहीं करा सकेंगे।

-----

विशेष वैक्सीनेशन डे मखौल बना, बैरंग लौटे लोग

- कोविड वैक्सीनेशन अभियान को गति देने के लिए मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने आठ से 23 अप्रैल तक विभिन्न वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन करने की अलग-अलग तिथियां तय की गई हैं। गुरुवार आठ अप्रैल को पत्रकार, मीडिया, फुटकर एवं बड़े दुकानदारों को टीकाकरण के लिए विशेष सत्र पर बुलाया गया था। लोग पहुंचे भी, लेकिन आयु की बाध्यता के कारण अधिकांश को सेंटरों से वापस लौटना पड़ा।

------

हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्करों के वैक्सीनेशन पर एक नजर

पंजीकृत हेल्थ वर्कर-13,126

पहली डोज लेने वाले हेल्थ वर्कर-11,963

दूसरी डोज लगवाने वाले हेल्थ वर्कर-8,689

पंजीकृत फ्रंटलाइन वर्कर-10,453

पहली डोज लेने वाले फ्रंटलाइन वर्कर-9,758

दूसरी डोज लेने वाले फ्रंटलाइन वर्कर-6045

chat bot
आपका साथी