दो घंटा प्रभावित रहा कानपुर-लखनऊ रेल रूट

जागरण संवाददाता उन्नाव कानपुर-लखनऊ रेल रूट के अप लाइन में मरम्मत कार्य शनिवार को अपराह्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 05:31 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 06:10 AM (IST)
दो घंटा प्रभावित रहा कानपुर-लखनऊ रेल रूट
दो घंटा प्रभावित रहा कानपुर-लखनऊ रेल रूट

जागरण संवाददाता, उन्नाव: कानपुर-लखनऊ रेल रूट के अप लाइन में मरम्मत कार्य शनिवार को अपराह्न किया गया। करीब दो घंटा का ब्लाक लेकर रेलपथ विभाग के इंजीनियर की निगरानी में

गिट्टी पैकिग कराई गई। कानपुर आ रही ट्रेनों को उन्नाव में रोका गया।

डब्ल्यूएसटी मशीन से स्लीपर किनारे गिट्टी पैकिग कार्य कराया गया। शनिवार को अपराह्न 3.30

बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक ब्लाक रहा। दो घंटे का ब्लाक लेकर कार्य हुआ। ट्रैक (रेल) मरम्मत कार्य व गिट्टी पैकिग में लखनऊ, रायबरेली, बालामऊ रूट से उन्नाव होकर कानपुर आने वाली ट्रेनें प्रभावित रहीं। सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ विकास कुमार ने बताया कि मगरवारा स्टेशन व केबिन के पास कार्य कराया गया। कुछ हिस्से में गिट्टी की भराई रह गई थी। जिसे पूरा किया है। प्रभावित ट्रेनों का परिचालन ब्लाक खत्म होने के बाद कॉशन पर किया गया। यात्री ट्रेनों से ज्यादा मालगाड़ियां प्रभावित रहीं।

chat bot
आपका साथी