कानपुर विवि की स्थगित परीक्षाएं शुरू, प्रशासन बेखबर

जागरण संवाददाता उन्नाव कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से निलंबित विवि परीक्षाएं मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 11:22 PM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 11:22 PM (IST)
कानपुर विवि की स्थगित परीक्षाएं शुरू, प्रशासन बेखबर
कानपुर विवि की स्थगित परीक्षाएं शुरू, प्रशासन बेखबर

जागरण संवाददाता, उन्नाव: कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से निलंबित विवि परीक्षाएं मंगलवार को शुरू है। अपराह्न तीन से शाम पांच बजे तक बीकॉम तीसरे वर्ष की मुद्रा व वित्तीय प्रणाली विषय का पेपर बुधवार को हुआ। इससे पहले अंकेक्षण विषय का पेपर मंगलवार को हो चुका है। दो दिन की परीक्षा में नकलविहीन व्यवस्था को लेकर प्रशासन बेखबर रहा है। न ही सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं और न ही नकल रोकने के लिए गठित होने वाली टीमें बन सकी हैं।

विवि परीक्षाएं कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए आठ सितंबर से प्रारंभ हो चुकी हैं। परीक्षा से पूर्व सभी केंद्र को सैनिटाइज कराते हुए सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षार्थियों की संख्या कमरे में सीमित की गई है। 25-25 परीक्षार्थी एक कमरे में परीक्षा दे रहे हैं। छत्रपति शाहू जी महाराज विवि प्रशासन के आदेशानुसार सारी कवायद की जा रही है लेकिन जिला प्रशासन से होने वाली सख्ती परीक्षा में नहीं है। जबकि, विवि परीक्षा में नकल रोके जाने को लेकर प्रशासन की सहभागिता अहम होती है। परीक्षा केंद्रों पर अभी तक न ही कोई दस्ता सजग किया गया है और न ही सेक्टर, जोनल व स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। पुलिस प्रशासन भी यहां सुरक्षा को लेकर शांत है। जबकि, परीक्षा से पूर्व यह सारी कवायद कर ली जाती है।

chat bot
आपका साथी