विधान सभा क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष काट रहे चक्कर, नहीं कोई सुनवाई

संवाद सहयोगी शुक्लागंज (उन्नाव) कानपुर के मोहल्ला कुरसवां के रहने वाले वृद्ध छोटेलाल चौर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 12:23 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 12:23 AM (IST)
विधान सभा क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष काट रहे चक्कर, नहीं कोई सुनवाई
विधान सभा क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष काट रहे चक्कर, नहीं कोई सुनवाई

संवाद सहयोगी, शुक्लागंज (उन्नाव) : कानपुर के मोहल्ला कुरसवां के रहने वाले वृद्ध छोटेलाल चौरसिया समाधान दिवस में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे, लेकिन किसी अधिकारी के न पहुंचने पर वह पूरे समय कोतवाली में बैठे रहे और बाद में घर लौट गए। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी शकुंतला चौरसिया की खैरहा एहतमाली में जमीन है। कुछ लोग उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पांच जनवरी को तहसील दिवस में उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि वह भाजपा के जनरलगंज विधान सभा क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष हैं।

पीड़ित ने बताया कि बीती नौ जनवरी को भी कोतवाली गंगाघाट में हुए समाधान दिवस में उन्होंने शिकायत की, जिसमें अभी तक उनकी समस्या दूर नहीं हो सकी। वह जन सुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करा चुके हैं। कोतवाल अरविद कुमार सिंह ने बताया कि समाधान दिवस पर 11 शिकायत पहुंची थी, जिसमें तीन शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। निस्तारित की गई शिकायतों में दो शिकायत पुलिस व एक शिकायत राजस्व विभाग से जुड़ी थी। शिकायतों में जांच के लिए निरीक्षकों व राजस्व की टीम को निर्देश दिए गए। समाधान दिवस में लंबित मांगों के निस्तारण के लिए पहुंचे वृद्ध की शिकायत सुनी गई। जांच कराई जाएगी। पीड़ित ने बताया कि उसने अपना प्रकरण कानपुर नगर के सांसद सत्यदेव पचौरी को बताया था। 12 जनवरी को डीएम रवींद्र कुमार को समस्या के निस्तारण को लेकर उन्होंने पत्र भी लिखा। इसके बाद क्या कार्रवाई हुई। इसकी जानकारी पीड़ित को नहीं दी जा रही।

chat bot
आपका साथी