खाद्य सुरक्षा विभाग ने ऑयल मिल और नमकीन कारखाने पर मारा छापा

जागरण संवाददाता, उन्नाव : खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावट रोकने को लेकर छापामारी तेज कर दी ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 11:01 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 11:01 PM (IST)
खाद्य सुरक्षा विभाग ने ऑयल मिल और नमकीन कारखाने पर मारा छापा
खाद्य सुरक्षा विभाग ने ऑयल मिल और नमकीन कारखाने पर मारा छापा

जागरण संवाददाता, उन्नाव : खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावट रोकने को लेकर छापामारी तेज कर दी है। शुक्रवार को सहायक आयुक्त खाद्य के नेतृत्व में नमकीन कारखाना और एक ऑयल मिल पर और कुछ अन्य स्थानों पर छापामार कर सात सेंपल लेकर परीक्षण को प्रयोगशाला भेजा है।

सहायक आयुक्त के नेतृत्व में अभिहित अधिकारी डॉ. सुधीर ¨सह व अन्य खाद्य सुरक्षाधिकारियों ने श्याम नमकीन कारखाने में छापामारा। नोटिस जारी करने के साथ ही तीन नमूना लेकर परीक्षण को भेजा। इसके बाद एसीआइ ऑयल मिल अकरमपुर का निरीक्षण किया यहां भी कमियां मिलीं, जिसपर सुधार के लिए नोटिस दिया और एक सैंपल लेकर परीक्षण को भेजा। इसके अलावा, बीघापुर तहसील ,सुमेर पुर से खोये का नमूना, बर्फी का नमूना, 2 नमूने तेल के भरे गए। मिलावट की संभावना पर 93 लीटर आयल सीज किया। अभिहित अधिकारी ने बताया कि इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन से वार्ता कर खाद्य व्यापारियों को प्रशिक्षण देने की योजना है।

chat bot
आपका साथी