हादसों में बच्चों सहित पांच घायल

जागरण टीम उन्नाव दो अलग-अलग थानाक्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो बच्चों व एक दिव्यांग सहि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 08:07 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:10 AM (IST)
हादसों में बच्चों सहित पांच घायल
हादसों में बच्चों सहित पांच घायल

जागरण टीम, उन्नाव: दो अलग-अलग थानाक्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो बच्चों व एक दिव्यांग सहित पांच लोग घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

पहली घटना में सदर कोतवाली अंतर्गत उम्मीदों के शहर निवासी जसवंत सोहरामऊ गांव स्थित ससुराल से पत्नी संगीता व दो बच्चों आठ वर्षीय पारुल व एक वर्षीय प्रिंस के साथ लौट रहा था। अभी वह रसूलपुर मोड़ के पास ही पहुंचा था कि उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे सभी लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से उनको नवाबगंज स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं दूसरी घटना में बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के गांव तकिया निगोही निवासी 45 वर्षीय रंजीत पुत्र नन्हकू एक पैर से दिव्यांग है। वह अपनी तिपहिया बाइक से फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के लखनऊ मार्ग पर तकिया चौराहा आया था। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे रंजीत उछलकर दूर जा गिरा। इसमें वह गंभीर घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे स्वजनों ने आनन-फानन उसे सीएचसी भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी