किसानों की मुश्किल बढ़ा रही सूखी नहर व माइनर

संवाद सहयोगी, पाटन : उन्नाव ब्रांच से निकली पाटन माइनर सूखी होने से किसान रबी की फसल के लि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Nov 2018 05:26 PM (IST) Updated:Wed, 07 Nov 2018 05:26 PM (IST)
किसानों की मुश्किल बढ़ा रही सूखी नहर व माइनर
किसानों की मुश्किल बढ़ा रही सूखी नहर व माइनर

संवाद सहयोगी, पाटन : उन्नाव ब्रांच से निकली पाटन माइनर सूखी होने से किसान रबी की फसल के लिये खेतों का पलेवा नहीं कर पा रहा हैं। जिससे कई गांवों के किसान परेशान हैं।

उन्नाव ब्रांच से निकली पाटन नहर काफी समय से सूखी है। इससे सरसों, आलू, गेंहू आदि बुवाई करने के लिये अपने खेतों की पलेवा नहीं कर पा रहे हैं। ¨सचाई करने वाले पाटन, कल्यानपुर, नरेंद्रपुर, चिकंदरपुर, छांछीराई खेड़ा, सुमेरपुर, कीरतपुर, ताजकपुर आदि गांवों के किसान पानी न आने से परेशान है। इसके साथ ही तकिया माइनर भी काफी समय से सूखी पड़ी हैं। यह दोनों नहरें तहसील व ब्लाक मुख्यालय के पास से निकलती हैं, फिर भी किसी अधिकारी का ध्यान इस ओर नही जा रहा है। परिणामस्वरूप किसान पानी को लेकर अभी से परेशान दिखाई पड़ने लगा है। पाटन प्रधान कुलदीप चौधरी, कल्यानपुर प्रधान बीरेंद्र यादव, पूर्व प्रधान श्रीनाथ यादव, सुमेरपुर के दुर्गाशंकर शुक्ला, छाछीराई खेड़ा प्रधान नरेश मिश्रा ने शासन एवं प्रशासन से किसानों के हितों को देखते हुये शीघ्र नहरों में पानी छोड़े जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी