एल-थ्री अस्पतालों में बेड आरक्षित कराने को डीएम ने भेजा पत्र

जागरण संवाददाता उन्नाव कोविड एल-टू हॉस्पिटल से रेफर होने वाले मरीजों को कानपुर-लखन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 12:06 AM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 05:03 AM (IST)
एल-थ्री अस्पतालों में बेड आरक्षित कराने को डीएम ने भेजा पत्र
एल-थ्री अस्पतालों में बेड आरक्षित कराने को डीएम ने भेजा पत्र

जागरण संवाददाता, उन्नाव : कोविड एल-टू हॉस्पिटल से रेफर होने वाले मरीजों को कानपुर-लखनऊ के एल-थ्री अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं जिससे उनका समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है। इलाज के अभाव में कुछ मरीजों की जान भी जा चुकी है। इस अहम समस्या को लेकर डीएम ने प्रमुख सचिव व अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर डीएम ने एल-थ्री अस्पताल में जिले के मरीजों के लिए बेड आरक्षित कराने की मांग की है। डीएम रवींद्र कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों को समुचित इलाज दिलाने के लिए लखनऊ के किसी एल-थ्री हॉस्पिटल में बेड आरक्षित किये जाने के लिए शासन को पत्र भेजा है। ताकि उन्नाव से रिफर किये गये मरीजों को भर्ती कराने में समस्या न आए। उन्होंने बताया सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार ने एल थ्री हॉस्पिटलों में मरीज न भर्ती करने की रिपोर्ट दी थी। सरस्वती कोविड हॉस्पिटल में डायलिसिस शुरू सरस्वती मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को अब डायलिसिस के लखनऊ-कानपुर नहीं जाना पड़ेगा। बुधवार से डायलिसिस सेवा का शुभारंभ कर दिया गया। पहले दिन शहर के रहने वाले एक कोरोना पॉजिटिव की डायलिसिस की गई है।

chat bot
आपका साथी