उत्कृष्ट शिक्षक चयन में अनियमितताओं की डीएम से जांच की मांग

जागरण संवाददाता उन्नाव उच्च शिक्षा में शिक्षक दिवस के दिन सम्मान के लिए 75 शिक्षकों के चयन क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 07:24 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 07:24 PM (IST)
उत्कृष्ट शिक्षक चयन में अनियमितताओं की डीएम से जांच की मांग
उत्कृष्ट शिक्षक चयन में अनियमितताओं की डीएम से जांच की मांग

जागरण संवाददाता उन्नाव : उच्च शिक्षा में शिक्षक दिवस के दिन सम्मान के लिए 75 शिक्षकों के चयन की सूची को लेकर रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिक्षक दिवस पर उच्च शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट शिक्षकों के चयन में बरती गई अनियमितताओं पर स्ववित्त पोषित महाविद्यालय संघ ने डीएम को ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग उठाई है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने कहा स्ववित्तपोषित के साथ अनुदानित महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों को सूची में शामिल नहीं किया गया है। जबकि, नई शिक्षा नीति को लागू करने में, शोध में, रिसर्च पेपर के पब्लिकेशन में, एक्सटेंशन वर्क के साथ शैक्षणिक कार्यों में काफी अहम भूमिका हम शिक्षकों ने निभाई है। इसके बाद भी उन्हें सूची से बाहर रखा गया, जिससे सभी में आक्रोश है। गौरतलब है कि मामले में डीएसएन पीजी कालेज और राजकीय महाविद्यालय बक्खा खेड़ा के प्राचार्य सहित एक अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की समिति ने शिक्षक दिवस पर जिले से उच्च शिक्षा में 75 शिक्षकों को सम्मानित किए जाने की सूची तैयार की थी। जिसमें अकेले बीएसएन पीजी कालेज के ही 46 शिक्षक शामिल थे। जिले से महज पांच महाविद्यालयों के शिक्षकों को मौका दिया गया था। जबकि जिले में मौजूद लगभग सौ महाविद्यालयों के अध्यापकों के उत्कृष्ट कार्य को नजरअंदाज किया गया था। इस बात को लेकर स्वयं डीएसएन महाविद्यालय के शिक्षकों सहित अन्य ने सूची पर आपत्ति जाहिर की थी।

chat bot
आपका साथी