दलाल ने बेटियों के साथ मिलकर महिला को पीटा

जागरण संवाददाता, उन्नाव : बुखार की दवा लेने आई एक महिला से महिला दलाल ने जांच करवाने के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 06:32 PM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 06:32 PM (IST)
दलाल ने बेटियों के साथ मिलकर महिला को पीटा
दलाल ने बेटियों के साथ मिलकर महिला को पीटा

जागरण संवाददाता, उन्नाव : बुखार की दवा लेने आई एक महिला से महिला दलाल ने जांच करवाने के नाम पर तीन सौ रुपये झटक लिया। बीमार महिला को मुफ्त जांच होने की जानकारी मिली तो उसने पैसा वापस मांगा इस पर विवाद हो गया। विवाद के बीच महिला दलाल ने अपनी दो बेटियों के साथ मिलकर उसे पीट दिया। भीड़ जमा हो जाने से मौका पाकर महिला दलाल और उसकी बेटियां चुपचाप खिसक गईं। पीड़ित महिला ने अस्पताल चौकी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन देकर उसे चलता कर दिया।

माखी के सधवाखेड़ा निवासी फूलमती पत्नी राकेश बुधवार सुबह जिला अस्पताल में बुखार की दवा लेने आई थी। फूलमती ने बताया कि डॉक्टर ने खून की जांच कराने की सलाह दी थी। जब वह खून की जांच कराने पहुंची तभी एक महिला ने उसे रोक लिया। फूलमती का आरोप है कि उसने सरकारी पैथालाजी में जांच के नाम पर उससे तीन सौ रुपये ले लिए। जब वह जांच कराने पहुंची तो सैंपल ले रहे स्वास्थ्य कर्मी से फीस पूछी उसने नि:शुल्क जांच होने की जानकारी दी। इस पर फूलमती ने विरोध दर्ज कराते हुए महिला दलाल से जांच के नाम पर लिए गए रुपया वापस मांगा तो वह विवाद करने लगी। विवाद के बीच ही महिला दलाल की दो बेटियां पहुंच गई और उसकी पिटाई कर दी। इससे मामले ने तूल पकड़ लिया। फूलमती मारपीट व ठगी की शिकायत लेकर चौकी पहुंची। फूलमती ने घटना की तहरीर चौकी में दी है। उधर सीएमएस डा. अंजू दुबे ने बताया कि दलालों की सक्रियता रोकने के लिए जल्द ही अभियान चलाया जाएगा। चौकी प्रभारी रामजीत ने कहा कि शिकायत आई है, महिला दलाल को चिह्नित कर लिया है कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी