बाल दिवस पर चला चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान

गुरुवार को बाल दिवस सृजन सोसाइटी द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन ने चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान चलाया। शहर में कई स्थानों पर शिविर चला लोगों को चाइल्ड लाइन के उद्देश्य बता उनसे दोस्ती अभियान के लिए हस्ताक्षर भी कराए। चाइलड लाइन से दोस्ती करने की सहमति देकर हस्ताक्षर करने वालों को समिति के सदस्य यह भी बता रहे थे कि वह किस तरह से बच्चों के मददगार बन सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 11:42 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:06 AM (IST)
बाल दिवस पर चला चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान
बाल दिवस पर चला चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान

जागरण संवाददाता, उन्नाव : गुरुवार को बाल दिवस सृजन सोसाइटी द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन ने दोस्ती अभियान चलाया। शहर में कई स्थानों पर शिविर चला लोगों को चाइल्ड लाइन के उद्देश्य बता उनसे दोस्ती अभियान के लिए हस्ताक्षर भी कराए। चाइल्ड लाइन से दोस्ती करने की सहमति देकर हस्ताक्षर करने वालों को समिति के सदस्य यह भी बता रहे थे कि वह किस तरह से बच्चों के मददगार बन सकते हैं।

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर सृ़जन सोसाइटी द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन ने 'चाइल्ड लाइन से दोस्ती' सप्ताह का शुभारंभ किया। इसके तहत पहले दिन हस्ताक्षर अभियान चलाया। जनपद न्यायालय के सामने अंबेडकर पार्क बड़ा चौराहा, जिला अस्पताल समेत आधा दर्जन प्रमुख स्थानों पर शिविर लगा लोगों को रोक-रोककर चाइल्ड लाइन का महत्व और उपयोगिता 1098 पर बच्चों के उत्पीड़न, खोए-पाए बच्चों की सूचना आदि देने का सहयोग मांगा। जो सहयोग देने को तैयार हुआ उसके हस्ताक्षर भी कराए। चाइल्ड लाइन समन्वयक शिखा बाजपेई, चाइल्ड लाइन सदस्य दिवाकर ओझा ने दोस्ती सप्ताह के उद्देश्यों की जानकारी दी। चाइल्ड लाइन के सदस्यों में सरिता सिंह चंदेल, चांदनी वर्मा, परितोष कुमार, प्रज्ञा अवस्थी हस्ताक्षर अभियान के आयोजन में प्रमुख रहे। वरिष्ठ अधिवक्ता अजेंद्र अवस्थी व केके दीक्षित ने अभियान की सराहना की।

--------------------

डेढ़ वर्ष से लापता बच्ची को सीने से लगा फफक पड़ी दादी

- लगभग डेढ़ वर्ष से घर से लापता बच्ची को चाइल्ड लाइन ने उसके मां-बाप की तलाश कर उनके सुपुर्द कर दिया। लगभग 11 वर्षीय यह बच्ची डेढ़ वर्ष पूर्व अपने घर से गायब हो गई थी। 10 नवंबर को यह बच्ची सोहरामऊ थाना क्षेत्र में घूमते मिली। पुलिस ने बच्ची को कब्जे में लेकर चाइल्ड लाइन को 1098 पर कॉल कर सूचना दी। चाइल्ड लाइन ने बच्ची को अपनी सुपुर्दगी में लेकर काउंसिलिग कर उसके मां-बाप को खोज निकाला। बुधवार को औरास के सामद गांव निवासी बच्ची के पिता गुड्डू और दादी आसमा चाइल्ड लाइन पहुंची बच्ची को देख दादी उसे सीने से लगा फफक पड़ी। समन्यवक शिखा बाजपेई ने बताया कि बच्ची को दादी और पिता के साथ घर भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी