गैस हीटर की ¨चगारी से भड़की आग, डेढ़ हजार चूजे मरे

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : जमुआं की मडैया गांव में शनिवार देर रात एक मुर्गी फार्म में गैस सि¨

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 09:05 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 09:05 PM (IST)
गैस हीटर की ¨चगारी से भड़की आग, डेढ़ हजार चूजे मरे
गैस हीटर की ¨चगारी से भड़की आग, डेढ़ हजार चूजे मरे

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : जमुआं की मडैया गांव में शनिवार देर रात एक मुर्गी फार्म में गैस सि¨लडर से बने हीटर की लौ से आग लग गई। अचानक नींद खुलने पर संचालक ने भाग कर खुद को बचाया। धमाके के साथ दोनों सि¨लडर फट गए। घटना में डेढ़ हजार चूजे जलकर मर गए और अन्य सामान का नुकसान हो गया। सिकंदरा कस्बे के गांधी नगर निवासी निजाम कुरैशी पुत्र अब्दुल समद व कल्लू पुत्र अब्दुल हमीद का जमुआं गांव की मडैया में साक्षीदारी में मुर्गी फार्म हाउस है। मुर्गी के बच्चों को सर्दी से बचने के लिए एलपीजी गैस के दो सि¨लडरों से गैस हीटर लगाकर फार्म हॉउस के अंदर गर्मी दी जा रही थी। देर रात करीब एक बजे के करीब गैस के हीटरों से निकली ¨चगारी से आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग फैली तो फार्म के अन्दर सो रहे मुर्गी फार्म हाउस मालिक कल्लू व सलीम की नींद खुली। दोनों आग की लपटों से बचकर किसी तरह बाहर की ओर भागे। इस दौरान आग ने मुर्गी फार्म को अपनी चपेट में ले लिया। थोड़ी देर में गैस सि¨लडर धमाके के साथ फट गए। सिकंदरा फायर बिग्रेड प्रभारी श्याम शंकर यादव व प्रेम नारायन टीम के साथ पहुंचे लेकिन तब तक मुर्गी फार्म में रखे डेढ़ हजार चूजे व मुर्गी दाना, सौर ऊर्जा प्लेट सिस्टम आदि जल गया। सिकंदरा एसओ गज्जूराम वर्मा ने बताया कि जांच की जा रही है। एसडीएम विजेता ने बताया कि राजस्व टीम को भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी