भाकियू ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

भाकियू ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Aug 2022 04:00 AM (IST) Updated:Mon, 01 Aug 2022 04:00 AM (IST)
भाकियू ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
भाकियू ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

भाकियू ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, सफीपुर (उन्नाव) : किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने तहसील अध्यक्ष शरीफ के नेतृत्व में रविवार को सफीपुर तहसील के पशु चिकित्सालय परिसर में धरना दिया। जब कोई अधिकारी धरना स्थल नहीं पहुंचा तो आक्रोशित किसानों ने तहसील के सामने हरदोई मार्ग पर जाम लगा दिया। तहसीलदार ने मौके पर पहुंच ज्ञापन लेकर जाम समाप्त कराया। इस दौरान लगभग आधा घंटा हरदोई मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।

भाकियू कार्यकर्ता बिजली की गांवों में निर्भरता कम हो उसके लिए सोलर एनर्जी को बढ़ावा देते हुए टाप सब्सिडी देकर किसानों को प्रोत्साहित करने, खाद, बीज, कीटनाशक के क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में भी उद्योगों को दी जा रही सब्सिडी सीधे किसानों को दी जाने , सात राज्यों में किसानों को मुफ्त दी जा रही बिजली की तर्ज पर शेष राज्यों में भी किसानों को मुफ्त बिजली का लाभ दिया जाने, मवेशियों को पशु आश्रय स्थल में भेजे जाने के साथ विशेष नीति बनाकर उन्हें सुरक्षित रखने की मांग कर रहे थे। इसके साथ ही एनजीटी के नियमों में किसानों के प्रति ढील का रवैया अपनाते हुए कृषि योग्य यंत्रों व साधनों समय सीमा में छूट प्रदान करने तथा एकरूप पालिसी के आधार पर किसानों की भूमि अधिग्रहित करने की मांग उठाई गई है। भाकियू ने 15 सूत्री ज्ञापन तहसीलदार श्रीकृष्ण को दिया। जिला उपाध्यक्ष अंसार सिद्दीकी, सियाराम राठौर, श्रीकृष्ण,अजय गौड़, रामशरण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी