अफरातफरी के बीच 16,107 को लगा टीका

जागरण संवाददाता उन्नाव कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत सोमवार को सभी ब्लाकों और जिला पुरु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:58 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:58 PM (IST)
अफरातफरी के बीच 16,107 को लगा टीका
अफरातफरी के बीच 16,107 को लगा टीका

जागरण संवाददाता, उन्नाव : कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत सोमवार को सभी ब्लाकों और जिला पुरुष व महिला अस्पताल के अलावा शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। बूथों पर टीका लगवाने के लिए भारी भीड़ रही। इससे अफरातफरी और हंगामा होता रहा। कई बूथों पर वैक्सीन कम पड़ जाने से टीका लगवाने पहुंचे लोगों को बिना टीका लगवाए वापस लौटना पड़ा। आज वृहद टीकाकरण अभियान में 16,107 को टीका लगाया गया।

सोमवार को एकबार फिर सभी बूथों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए साथ ही ब्लाक क्षेत्र के क्लस्टर में शामिल गांवों में भी टीकाकरण को टीमें भेजी गई। जिला अस्पताल और शहरी स्वास्थ्य केंद्र के मोहल्लों में लगे बूथों पर भीड़ अधिक होने और सर्वर स्लो होने के कारण पंजीकरण में हुई देरी पर टीका लगवाने पहुंचे लोगों ने हंगामा किया। ग्रामीण क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में वैक्सीन समाप्त हो जाने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया।

.........

हसनगंज में सर्वाधिक और गंजमुरादाबाद में सबसे कम टीका लगे

- प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि ब्लाक अचलगंज 1014, असोहा 937 औरास 668, बांगरमऊ 995, बिछिया 720 , बीघापुर 1019, फतेहपुर चौरासी 879, गंजमुरादाबाद 715, हसनगंज 1104, हिलौली 821, मियागंज 908, नवाबगंज 843, पुरवा 887, सफीपुर 956, शुक्लागंज 916, सिकंदरपुर सरोसी 914, सुमेरपुर 844, जिला पुरुष अस्पताल, शहर के दो बूथों को मिलाकर 783 और जिला महिला अस्पताल में 224 को टीका लगाया गया।

---------------------

जिला संयुक्त अस्पताल और शहरी क्षेत्र में होगा टीकाकरण

- प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि वैक्सीन की कमी के कारण मंगलवार को जिला महिला पुरुष अस्पताल और शहर के मौहारी बाग व एक अन्य वार्ड क्षेत्र में टीकाकरण किया जाएगा। शुक्लागंज में कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी