मानकविहीन सड़क निर्माण की जांच में एई ने ठेकेदार को दी नसीहत

संवाद सूत्र नवाबगंज विकासखंड के गांव मकूर में अर्से बाद बन रही डामरीकृत सड़क का निर्माण

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:50 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 05:50 PM (IST)
मानकविहीन सड़क निर्माण की जांच में एई ने ठेकेदार को दी नसीहत
मानकविहीन सड़क निर्माण की जांच में एई ने ठेकेदार को दी नसीहत

संवाद सूत्र, नवाबगंज: विकासखंड के गांव मकूर में अर्से बाद बन रही डामरीकृत सड़क का निर्माण मानकविहीन है। जिसकी की शिकायत पर जांच के लिए रविवार को मौके पर पहुंचे एई ने पाया कि ठेकेदार निर्माण को मनमर्जी तरीके से पूरा कर रहा है। जिसके बाद ठेकेदार को मार्ग की पहले पटरी बनाने के साथ गढ्ढे भरने और उसके बाद डामर डालकर सड़क का निर्माण कराने की हिदायत दी। एई ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की सड़क का निर्माण सही होगा।

कुसुंभी रेलवे स्टेशन से नहर पुलिया तक तीन किलोमीटर की सड़क के निर्माण में मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। जिस पर लोगो को लगा की ये सड़क दो माह भी नही चलेगी। जिसके बाद ग्रामीणों ने काम रुकवा दिया था। जानकारी के बाद पहुंचे एई संजय श्रीवास्तव ने गांव के लोगो से बात की। मौके पर जाकर काम की गुणवत्ता को देखा। गांव वालों के सामने ठेकेदार को आवश्यक निर्देश दिये। गौरतलब है कि यहां ग्रामीणों में जेई के खिलाफ आक्रोश था। ग्रामीणों का कहना था कि जब गांववालों ने उनको बेमानक काम की जानकारी देने के लिए फोन किया तो जेई ने ग्रामीणों को मुकदमा लिखाकर बंद कराने की धमकी दी थी। इस पर एई श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को शांत कराया और विश्वास दिलाया की सड़क का निर्माण सही होगा।

chat bot
आपका साथी