पुस्तकालयों के विकास को प्राप्त करें अनुदान

By Edited By: Publish:Sat, 25 Aug 2012 08:02 PM (IST) Updated:Sat, 25 Aug 2012 08:13 PM (IST)
पुस्तकालयों के विकास को प्राप्त करें अनुदान

- राजकीय जिला पुस्तकालय से ले सकते हैं आवेदन का प्रारूप, जमा करने अंतिम तिथि 15 सितंबर

उन्नाव, हमारे संवाददाता : शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक बार फिर से जिले के समस्त सार्वजनिक एवं माध्यमिक स्कूलों के पुस्तकालयों को सरकार की ओर से अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए संचालकों को राजकीय जिला पुस्तकालय में संपर्क कर आवेदन करना होगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर निर्धारित की गई है।

जिले में संचालित सार्वजनिक एवं स्कूलों के पुस्तकालयों को अनुदान के माध्यम से भवन निर्माण, पुस्तक क्रय, फर्नीचर क्रय, बाल प्रभाग, महिला प्रकोष्ठ एवं वरिष्ठ नागरिक प्रभाग से संबंधित अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। अनुदान प्राप्ति के लिए संचालकों से अनुदान स्वीकृति पत्र आमंत्रित किये जाते हैं और इस योजना का लाभ वही पुस्तकालय उठा सकते हैं, जिनके पंजीकरण को 3 वर्ष पूरे हो चुके हों। समस्त लाइब्रेरी संचालकों को यह अनुदान पुस्तकालय अधिनियम के अन्तर्गत उपलब्ध कराया जाएगा। यह अनुदान पुस्तकालय प्रकोष्ठ, उत्तर प्रदेश शासन एवं कोलकाता के राजाराम मोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान कोलकाता की अनुदान योजनाओं के अन्तर्गत उपलब्ध कराया जा रहा है। आवेदक आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारियों के लिए सिविल लाइन्स स्थित राजकीय जिला पुस्तकालय में संपर्क कर सकते हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी