टोल प्लाजा के 40 कर्मचारियों को बुखार ने जकड़ा

टोल प्लाजा के लगभग आधा सैकड़ा कर्मचारियों को बुखार ने एक साथ जकड़ लिया। जिससे वहां अफरा तफरी मच गई। आनन फानन स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने बुखार पीड़ितों के रक्त नमूने लेकर दवा वितरित की। इसके साथ ही प्लाजा के आसपास पूरे क्षेत्र में दवा का छिड़काव किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 08:00 PM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 06:22 AM (IST)
टोल प्लाजा के 40 कर्मचारियों को बुखार ने जकड़ा
टोल प्लाजा के 40 कर्मचारियों को बुखार ने जकड़ा

संवाद,सूत्र, नवाबगंज : टोल प्लाजा के लगभग आधा सैकड़ा कर्मचारियों को बुखार ने एक साथ जकड़ लिया, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। आनन फानन स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने बुखार पीड़ितों के रक्त नमूने लेकर दवा वितरित की। इसके साथ ही प्लाजा के आसपास पूरे क्षेत्र में दवा का छिड़काव किया गया।

जिला मलेरिया विभाग की टीम ने सोमवार को टोल प्लाजा परिसर में मच्छरों का लार्वा खत्म करने के लिए दवाओं का छिड़काव कराया और 40 टोल कर्मचारियों के ब्लड सैंपल लिए साथ ही आवश्यक दवा का भी वितरण किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी रमेश कुमार यादव ने बताया की टोल प्रबंधक सीपी दीक्षित की सूचना पर मलेरिया विभाग की टीम यहां पहुंची। उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा प्रबंधक ने सूचना दी थी की कई टोल कर्मचारी बुखार से पीड़ित हैं जिससे आज टोल प्लाजा परिसर में मच्छर का लार्वा खत्म करने के लिए दवा का छिड़काव कराया जाए जिसके चलते सीएमओ के आदेश पर टीम ने वहां पर पहुंची और कर्मचारियों के ब्लड सैंपल लिए गये। जांच करने के बाद यदि मलेरिया के लक्षण मिलेंगे तो दवा भी दी जायेगी। पर साथ ही कुछ कर्मचारियों को दवा भी दी गई। टोल के सभी कर्मचारी को हिदायत भी दी गई कि अगर बुखार आये तो अविलम्ब जांच करा ले कोई भी लापरवाही न बरते।

chat bot
आपका साथी