वाणिज्य कर अधिकारियों की बदली कॉलर ट्यून

जागरण संवाददाता, उन्नाव : वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने से पूर्व उद्यमियों को जागरूक किए जाने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 01:00 AM (IST)
वाणिज्य कर अधिकारियों की बदली कॉलर ट्यून
वाणिज्य कर अधिकारियों की बदली कॉलर ट्यून

जागरण संवाददाता, उन्नाव : वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने से पूर्व उद्यमियों को जागरूक किए जाने के लिए तरह-तरह के रास्ते अपनाए जा रहे हैं। वाणिज्यकर विभाग कोई भी कसर ऐसे में छोड़ना नहीं चाहता है। इसे लेकर उसने विभाग के अधिकारियों के फोन की कॉलर ट्यून को बदल दिया है। फोन की घंटी बजने से पहले अधिकारियों के फोन जीएसटी का संदेश दे रहे हैं।

'एक राष्ट्र, एक टैक्स, एक पोर्टल'। जीएसटी के प्रति वाणिज्य कर विभाग यह प्रचार कर रहा है। बाजार से लेकर फोन के जरिए उद्यमियों को मैसेज भेज जीएसटीएन में माइग्रेशन के लिए जागरूक किया जा रहा है। एक जून से 15 जून तक जीएसटी की खुलने वाली ¨वडो में उद्यमियों को माइग्रेशन का अंतिम मौका मिलेगा। यहां देरी हुई तो उद्यमी जीएसटी के लाभ से दूर हो जाएंगे। एक जुलाई से जीएसटी लागू होना है। उधर, जीएसटी के प्रचार के लिए वाणिज्य कर मुख्यालय ने फोन की कॉलर ट्यून को भी जरिया बना दिया है। विभाग के समस्त अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर जीएसटी के प्रचार से जुड़ी ट्यून डाउनलोड करा दी गई है। जो कि नि:शुल्क है। डिप्टी कमिश्नर बीडी शुक्ला ने बताया कि फोन की कॉलर ट्यून जीएसटी के प्रचार में तब्दील हो गई है। जीएसटी का प्रचार-प्रसार तेज हो गया है।

chat bot
आपका साथी