सूने घर से चोरों ने उड़ाए हजारों के जेवर

शुक्लागंज, संवाद सहयोगी: गंगाघाट थाना क्षेत्र के कंचन नगर मोहल्ले में मानों चोरों ने डेरा डाल रखा ह

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 10:40 PM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 10:40 PM (IST)
सूने घर से चोरों ने उड़ाए हजारों के जेवर

शुक्लागंज, संवाद सहयोगी: गंगाघाट थाना क्षेत्र के कंचन नगर मोहल्ले में मानों चोरों ने डेरा डाल रखा है। अभी दो दिन पहले चोरों ने इसी मोहल्ले के सूने पड़े मनोज राजपूत के घर से 10 हजार रुपए की नगदी समेत हजारों रुपए कीमत के जेवरात पार कर दिए थे। शुक्रवार रात को चोरों ने फिर से इसी मोहल्ले में सूने पड़े एक घर को निशाना बनाते हुए छत के रास्ते से घर के अंदर प्रवेश करके जीने का दरवाजा काट कर कमरों में बंद ताले व उसमें रखे बक्सों को खोल कर हजारों रुपए कीमत के जेवरात पार कर दिए। कानपुर में रहने वाली गृह स्वामी की बेटी जब घर का हाल देखने जब शनिवार को वहां पहुंची तो जीने का कटा दरवाजा व कमरों में बिखरा पड़ा सामान देख कर उसके होश उड़ गए। उसने घटना की सूचना अपने पिता को दी।

कंचन नगर में रामकलकू का मकान है। उनका बेटा स्वतंत्र कुमार फतेहपुर में एडीएम आफिस में कार्यरत है। पिता रामकलकू अक्सर बेटे के पास फतेहपुर चले जाते हैं। उनकी कानपुर में रहने वाली बेटी गुड़िया घर की देख भाल करने के लिए यदा कदा यहां आ जाती है। पिता व भाई के न रहने पर शनिवार को जब उसकी बेटी घर का हाल जानने यहां पहुंची तो कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। उसने पिता को घटना की जानकारी दी। पिता रामकलकू ने घर पहुंच कर बताया कि चोर एक गले का हार, एक चेन, एक अंगूठी, एक नथनी, एक कमर की हाफ पेटी व पायलें आदि पार कर ले गए हैं। इस संबंध में गंगाघाट थानाध्यक्ष केके यादव ने बताया कि किसी ने शनिवार शाम तक घटना की तहरीर थाने पर नहीं दी है। यदि कोई आता है तो जांच कराकर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जाएगी। बता दें कि दो दिन पहले चोर ऋषि नगर के राजू पांडेय के घर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

chat bot
आपका साथी