एआरटीओ में लेनदेन को लेकर हुआ बवाल

उन्नाव, जागरण संवाददाता : रुपयों के लेनदेन के विवाद में आरटीओ कार्यालय परिसर में दलाल की क्लर्क से ह

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jun 2016 06:14 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2016 06:14 PM (IST)
एआरटीओ में लेनदेन को लेकर हुआ बवाल

उन्नाव, जागरण संवाददाता : रुपयों के लेनदेन के विवाद में आरटीओ कार्यालय परिसर में दलाल की क्लर्क से हाथापायी हो गई। दोनों के बीच धक्का मुक्की देख परिसर में लाइसेंस बनवाने के लिए आए आवेदकों में हड़कंप मच गया। विभागीय कर्मचारियों ने पुलिस को घटना की जानकारी देकर मौके पर बुला लिया। पुलिस ने आरोपी युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। हालांकि, खबर लिखे जाने तक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था।

गुरुवार को गदनखेड़ा बाईपास स्थित आरटीओ कार्यालय में दलाल कार्यालय के अंदर जाकर अपना कार्य करा रहा था। इस बीच उसकी रुपयों की लेनदेन को लेकर आशीष मिश्रा नामक क्लर्क से कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर दोनों के बीच धक्कमुक्की और हाथापायी शुरू हो गई। यह देख कर्मचारियों ने कार्यालय का चैनल बंद कर कथित दलाल को अंदर ही बंद कर लिया और घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़ कर थाने ले गई। शाम तक आरोपी के खिलाफ कर्मचारी ने कोई तहरीर नहीं दी थी। उक्त मामले में आरटीओ प्रशासन भले ही अपने आप को पाक साफ दिखाने की कोशिश कर रहा हो पर सवाल यह उठता है कि जब दलाल को किसी कर्मचारी से कोई लेनादेना नहीं है तो वह कार्यालय परिसर के अंदर कैसे पहुंच गया। लाइसेंस के लिए पंजीकरण कराने आने वाले लोगों ने कहा यदि परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जाए तो सच्चाई खुद ही सामने आ जाएगी।

chat bot
आपका साथी