स्वच्छ भारत का संकल्प लेकर गए भूल

उन्नाव, जागरण संवाददाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान महज दिखावा बन कर रह गया है।

By Edited By: Publish:Thu, 01 Oct 2015 08:00 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2015 08:00 PM (IST)
स्वच्छ भारत का संकल्प लेकर गए भूल

उन्नाव, जागरण संवाददाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान महज दिखावा बन कर रह गया है। जिन लोगों ने बीते साल बड़े जोश से नारे लगाते हुए साफ सफाई अभियान चलाया था आज वह अपने स्वच्छ भारत अभियान के संकल्प को भूल बैठे हैं। हालत यह है कि बीते साल गांधी जयंती के अवसर पर जिस जोश खरोश के साथ सांसद से लेकर विधायक व कार्यकर्ताओं तथा तमाम स्वयंसेवी संगठनों और नगरवासियों ने सफाई अभियान के तहत सड़कों से लेकर मोहल्लों की गलियों व नालियों तक में झाड़ू लगाई थी। आज वहां पर गंदगी फैली हुई नजर आ रही है। मजे की बात तो यह है कि जिन सरकारी विभागों में वहां के अधिकारियों ने हाथों में झाड़ू उठाकर दफ्तर व उसके परिसरों को साफ सुथरा रखने का संकल्प किया था, इस सफाई अभियान में विभाग के तमाम कर्मचारी भी शामिल हुए थे, लेकिन आज उनके विभाग के कर्मचारियों को यह याद तक नहीं है कि ठीक साल भर पहले 2 अक्टूबर के दिन उन लोगों ने स्वच्छ भारत अभियान में साफ सफाई के लिए झाड़ू उठाकर श्रम दान किया था। सच्चाई यह है कि मोदी के स्वच्छता अभियान की आड़ में लोगों ने महज फोटो ¨खचवाकर अखबारों की सुर्खियों में आकर उसे भुला दिया।

रेलवे स्टेशन पहुंच कर सांसद साक्षी महराज ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छ भारत अभियान को लेकर स्वयं झाड़ू लगाकर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया था। गुरुवार को वहां पर डीआरएम के आने पर सफाई जरूर दिखाई पड़ी। लोगों की मानें तो अगर डीआरएम न आते तो शायद वहां पर भी गंदगी का ही साम्राज्य होता। इसी तरह सदर विधायक पंकज गुप्ता ने सांसद व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सिविल लाइंस क्षेत्र व रऊ टैंपो स्टैंड तथा अंबेडकर पार्क के आस पास के क्षेत्र में झाड़ू लगा कर स्वच्छता अभियान चलाया था लेकिन आज वहां पर जगह-जगह गंदगी व कूड़ा फैला पड़ा है। उधर बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा भवन में तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. मुकेश कुमार ¨सह व तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक एसएम सिद्दीकी ने स्वयं झाड़ू लगा कर जहां लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया था और साफ सफाई को तरक्की के लिए भी बेहद जरूरी बताते हुए एक अच्छा संदेश दिया था। आज वहां पर हालत यह है कि जगह जगह पान व मसालों की पीक से लेकर परिसर तक में कूड़ा व गंदगी फैली हुई है। यहां सफाई की बात करना तो दूर गंदगी फैलाने वालों को मना तक करने से अधिकारी और कर्मचारी कतरा रहे हैं। लोग बेखौफ होकर पालीथिन से लेकर सभी तरह की गंदगी फैला रहे हैं। इसी तरह जगह-जगह का कमोवेश यही हाल है।

chat bot
आपका साथी