बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर होगा जुर्माना

उन्नाव, जागरण संवाददाता : बेसिक शिक्षा विभाग ने अमान्य स्कूलों को बंद कराने की तैयारी कर ली है। बिना

By Edited By: Publish:Sat, 01 Aug 2015 08:31 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2015 08:31 PM (IST)
बिना मान्यता के चल रहे 
स्कूलों पर होगा जुर्माना

उन्नाव, जागरण संवाददाता : बेसिक शिक्षा विभाग ने अमान्य स्कूलों को बंद कराने की तैयारी कर ली है। बिना मान्यता के संचालित होने वाले स्कूलों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। यहि कोई भी बिना मान्यता विद्यालय संचालित होते मिला तो उसके खिलाफ एक लाख का जुर्माना किया जाएगा। जुर्माना न देने पर उसकी आरसी जारी की जाएगी। यह सख्त निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार ¨सह ने शनिवार को जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए।

वह बीएसए दफ्तर में नगर व ब्लाक क्षेत्र के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ विभागीय बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा है कि परिषदीय विद्यालय के बच्चों को वितरित की जाने वाली ड्रेस की गुणवत्ता यदि घटिया हुई तो प्रधानाध्यापक और एसएमसी अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि ड्रेस की क्वालिटी में किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी व एबीआरसी अब दो तरह से परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे। एक तो वह औचक निरीक्षण करेंगे तथा दूसरे प्रोग्राम और रूट बनाकर विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे। इसके लिए नगर व ब्लाक क्षेत्रों को मिलाकर 17 टीमें बनाई गई हैं। सभी खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालयों में जाकर पैनल इंस्पेक्शन की तरह शिक्षा का स्तर, बच्चों से सवाल जवाब, उनका नामांकन व उपस्थिति आदि की पड़ताल करेंगे साथ ही यथा स्थिति से उन्हें अवगत कराएंगे।

chat bot
आपका साथी