12 जोड़ों ने फिर थामा एक-दूसरे का हाथ

जागरण संवाददाता उन्नाव रविवार को पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में पारिवारिक ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:17 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:17 PM (IST)
12 जोड़ों ने फिर थामा एक-दूसरे का हाथ
12 जोड़ों ने फिर थामा एक-दूसरे का हाथ

जागरण संवाददाता, उन्नाव : रविवार को पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में पारिवारिक विवाद के चलते एक-दूसरे से अलग रह रहे 12 जोड़ों ने फिर साथ रहने को रजामंदी दी। केंद्र में रविवार को कुल 22 जोड़े पहुंचे थे। एसपी आनंद कुलकर्णी व वामा सारथी की जनपदीय अध्यक्षा व एसपी की पत्नी काम्या कुलकर्णी और एएसपी शशि शेखर सिंह आदि ने परामर्शदाताओं का परिचय लेते हुए स्वयं कई जोड़ों से वार्ता कर विवादों का निस्तारण कराया। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चंद्र मिश्रा, परिवार परामर्श सह प्रभारी एसआई अर्चना शुक्ला, महिला आरक्षी रीता राजपूत, अर्चना यादव, शिवम गौतमी व थाना थाना एसओ प्रेमवती यादव, सलाहकार मंडल में राजेंद्र सिंह सेंगर, राम शंकर वमा रहे। शेष जोड़ों को अगली तारीख पर दोबारा बुलाया गया।

..........

एसपी ने बीमार पति के इलाज की कराई व्यवस्था

- विवादित जोड़े में से एक में पति द्वारा बीमारी के चलते परिवार को साथ रखने में मजबूरी बताई गई। इस पर एसपी ने तत्काल प्रभाव से पीड़ित के पूरे इलाज की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिये। इसके बाद वे दोनों एक-साथ रहने को राजी हो गए।

chat bot
आपका साथी