शिक्षक ही ला सकते सामाजिक परिवर्तन

उन्नाव, जागरण संवाददाता : शिक्षक ही समाज में परिवर्तन ला सकते हैं। बस उनमें सकारात्मक और रचनात्मक सो

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 06:00 PM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 06:00 PM (IST)
शिक्षक ही ला सकते सामाजिक परिवर्तन

उन्नाव, जागरण संवाददाता : शिक्षक ही समाज में परिवर्तन ला सकते हैं। बस उनमें सकारात्मक और रचनात्मक सोच होनी चाहिए। यह बात गुरुवार को परिषदीय विद्यालयों के 48 शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से डायट के सभागार में प्रशिक्षण देने के दौरान स्टर संस्था के सरकारी प्रोग्राम निदेशक संदीप मिश्रा ने कही।

प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने इन शिक्षकों को बताया कि वर्तमान में जो भी साधन और संसाधन मौजूद हैं, उन्हीं में नवाचारी सोच रखने वाले शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के शैक्षिक स्तर को बेहतर बनाना है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण से 52 न्याय पंचायतों से चिह्नित किए गए इन सभी शिक्षकों को एजूकेशन लीडर बनाया जा रहा है। प्रशिक्षण लेने के बाद यह शिक्षक अपनी न्याय पंचायत के अंतर्गत आने वाले समस्त परिषदीय स्कूलों से ऐसे शिक्षकों का चयन करेंगे जो नवाचार विधियों से बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में सक्षम होंगे। इस तरह से ऐसे सकारात्मक सोच वाले शिक्षकों की फौज तैयार हो जाएगी। उनका मानना है कि इस तरह से बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि स्टर संस्था यहां एससीईआरटी के सहयोग से यह कार्यक्रम चला रही है। उन्होंने बताया कि यह उनका पहले चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम है। प्रशिक्षण का दूसरा चरण मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के प्रथम सप्ताह में होगा। इसके उपरांत नए शिक्षण सत्र से यह सभी शिक्षक नए पैटर्न से बच्चों को पढ़ाएंगे। इस दौरान प्रभारी बीएसए राजेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी