एमपीडब्ल्यू निदेशक का करेंगे घेराव

By Edited By: Publish:Sun, 21 Sep 2014 07:51 PM (IST) Updated:Sun, 21 Sep 2014 07:51 PM (IST)
एमपीडब्ल्यू निदेशक का करेंगे घेराव

उन्नाव, जागरण संवाददाता: संविदा पर काम कर रहे बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (एमपीडब्ल्यू)ने कार्यकाल बढ़ाने और उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक का घेराव करने का ऐलान किया है।

इसका निर्णय रविवार को पन्नालाल पार्क में हुई एमपीडब्ल्यू कार्यकर्ता संघर्ष समिति की बैठक मे लिया गया। समिति अध्यक्ष अखिलेश तिवारी ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री संविदा कर्मचारियों का मानदेय बढ़ा रहे हैं, उन्हें नियमित कर रहें हैं वहीं दूसरी तरफ एमपीडब्ल्यू कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय हो रहा है। सितंबर माह से कार्यकाल समाप्त करने को कहा गया है जब कि उच्च न्यायालय ने पूर्व में एमपीडब्ल्यू को सरकार के अधीन पदों पर समायोजित करने या फिर योजना रहने तक काम पर रखने का आदेश जारी किया था। जिसे माना नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमे अपने हक के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। बैठक में प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 23 सितंबर को निदेशक एनआरएचएम का घेराव करने की घोषणा की गई। उपाध्यक्ष आकाश निगम ने सभी से लखनऊ पहुंचने का ऐलान किया है। दीपक त्रिपाठी, सुशील गौड़, आशीष द्विवेदी, वसीम हैदर, अश्रि्वनी निगम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी