रिमाइंडर से खलबली, लोगों ने खुद गिराए निर्माण

By Edited By: Publish:Thu, 10 Jul 2014 09:00 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jul 2014 09:00 PM (IST)
रिमाइंडर से खलबली, लोगों ने खुद गिराए निर्माण

शुक्लागंज, संवाद सहयोगी : थानाक्षेत्र के बालू घाट पर नवीन पुल के संपर्क मार्ग में बाधा बने अवैध निर्माणों को गिराने के लिए भवन स्वामियों को प्रशासन ने रिमाइंडर नोटिस भेजी है। एक नोटिस के बाद मिली दूसरी नोटिस से मुहल्ला वासियों में खलबली मची हुई है। नोटिस में भवन स्वामियों को 14 जुलाई तक का समय दिया गया है, जिसके अन्तर्गत अवैध निर्माणों को उनके द्वारा न गिराए जाने पर प्रशासन पुलिस बल की मौजूदगी में ढहा देगा।

करीब एक सप्ताह पूर्व नवीन पुल के संपर्क मार्ग में बाधक बन रहे भवन निर्माणों को डीएम सौम्या अग्रवाल ने आलाधिकारियों के साथ मौका मुआयना कर अवैध बता कर चिन्हीकरण कराया था। उन्होंने भवन स्वामियों को चिन्हित भवनों पर नोटिस चस्पा कर तीन दिनों के भीतर खुद ही अवैध निर्माण हटा लेने का अल्टीमेटम दिया था। इस समयान्तराल में कुछ लोगों ने अपने निर्माण खुद हटाने शुरू कर दिए थे और कुछ को जन प्रतिनिधियों से मिले आश्वासन के बाद आशा की किरण जागी थी। मंगलवार को प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में करीब आधा दर्जन भवनों के अवैध निर्माण को ढहाया था। शाम तक हुई कार्रवाई के बाद प्रशासन ने शेष भवन स्वामियों को आगामी 14 जुलाई तक का दोबारा समय दिया, जिसके बाद लोगों ने कुछ राहत की सांस ली थी। गुरुवार को प्रशासन की ओर से भवन स्वामियों को एक बार फिर से रिमाइंडर नोटिस भेजी गई है, जिसमें साफ निर्देश हैं कि लोग अपने अवैध निर्माण खुद ही हटा लें। डेड लाइन खत्म होने के बाद प्रशासन खुद इन निर्माणों को ढहा देगा। नोटिस मिलने के बाद से मुहल्ले में एक बार फिर से अफरा तफरी का माहौल है। अधिक नुकसान से बचने के लिए लोग सुबह से ही अपने घरों की दीवारें और छज्जे तोड़ते नजर आए।

chat bot
आपका साथी