दिमागी बुखार से युवक की मौत, परिवार सदमे में

सप्ताह भर से बुखार से ग्रसित मरीज की रविवार की देर रात इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 11:38 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 11:38 PM (IST)
दिमागी बुखार से युवक की मौत, परिवार सदमे में
दिमागी बुखार से युवक की मौत, परिवार सदमे में

सुलतानपुर : सप्ताह भर से बुखार से ग्रसित मरीज की रविवार की देर रात इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिवारजन में कोहराम मचा हुआ है।

कुछमुछ माड़व पुरवा गांव निवासी प्रदीप विश्वकर्मा पिछले सात दिनों से तेज बुखार आ रहा था। शुक्रवार को परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, यहां युवक की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। इसके बाद परिवारजन ने उसे शहर के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया। निजी हॉस्पिटल की जांच पड़ताल में चिकित्सकों ने युवक को दिमागी बुखार होने की बात बता कर उसका इलाज शुरू किया। रविवार को युवक की हालत अचानक बिगड़ने पर चिकित्सकों ने युवक को लखनऊ रेफर कर दिया। इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई। सीएचसी प्रभारी भदैंया डॉ. अनुराग पांडेय ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। इसकी जांच पड़ताल कर सूचना उच्चाधिकारियों को दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी